ab de villiers world cup 2023

AB De Villiers : भारतीय टीम ने अपने विश्व कप के स्क्वॉड का ऐलान 5 सितंबर को कर दिया था. इसके ठीक एक महीने बाद एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप शुरू होगा. भारतीय स्क्वॉड पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स लगातार कमी निकाल रहे है. लेकिन इस बीच पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने भारतीय स्क्वॉड की तारीफ की है. डिविलियर्स ने एक वीडियो के दौरान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन पर बात करने की कोशिश की है.

सूर्यकुमार यादव का बड़ा फैन हूं~ एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स (AB De Villiers) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,

‘विश्व कप टीम में स्काई को (सूर्यकुमार यादव) को देखकर मुझे राहत महसूस हो रही है. आप जानते हैं कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. वह उसी तरह खेलते हैं, जैसे मैं टी20 क्रिकेट में खेला करता था. उनमें ( सूर्यकुमार यादव ) वनडे मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी क्षमता है. इसके लिए दिमाग में एक छोटे सा बदलाव करने की जरूरत है, जो उन्हें करना होगा और और मुझे उम्मीद है कि विश्व कप में उन्हें यह मौका मिलेगा.’

संजू सैमसन पर भी बोले एबीडी

डिविलियर्स (AB De Villiers) ने आगे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पर बात करते हुए कहा कि,

‘आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में सैमसन की 92 रन की नाबाद पारी के दौरान मैं मैदान में मौजूद था, जिसमें गेंद हर तरफ उड़ते हुए जा रही थी. उनके पास सभी तरह के शॉट्स खेलने की क्षमता है. उन्हें सिर्फ अपने दिमाग और वनडे में तालमेल बिठाने की जरूरत हैं.’

वनडे में क्यों असफल साबित हो रहे हैं सूर्या

टी-20 फाॅर्मेट में सूर्यकुमार यादव 46 की शानदार औसत से रन बनाते हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका औसत सिर्फ 24 का है. सूर्यकुमार के समस्या यह है कि वह वनडे क्रिकेट भी टी-20 के मानसिकता के साथ खेलते हैं. वह 50 ओवर के गेम में भी हर गेंद पर बाउंड्री हिट करने को देखते हैं. यहीं सूर्यकुमार यादव बाकि बल्लेबाजों से पीछे छूट जाते हैं.

ALSO READ: रोहित शर्मा ने बताया विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के साथ कैसे हैं उनके सम्बंध, पहली बार कप्तान ने तोड़ी चुप्पी

Published on September 9, 2023 12:44 pm