Placeholder canvas

सेमीफाइनल से पहले भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

विश्व कप में भारतीय टीम जमकर गदर काट रही है. मेजबान टीम ने लगभग हर टीम को डाॅमिनेट करके हराया है. भारत अपना पहला सेमीफाइनल में 15 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेलेगी. जिस प्रकार का प्रदर्शन भारतीय टीम कर रही है उससे साफ प्रतीत होता है कि भारत तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने वाली है.

इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. लगातार नजरअंदाज होने के वजह से इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है.

इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

हम बात कर रहे हैं हरफनमौला क्रिकेटर गुरकीरत सिंह मान की. गुरकीरत सिंह लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नही मिल रहा था. गुरकीरत का फैसला कही न कही आईपीएल में मौका न मिलने के वजह से भी आया है.

गुरकीरत सिंह मान ने अपना अंतिम आईपीएल मैच साल 2020 में खेला था. इसके आगे लगातार तीन सीजन में गुरकीरत सिंह मान को नजरअंदाज कर दिया गया था.

संन्यास लेने के बाद क्या बोले गुरकीरत

गुरकीरत ने अपने संन्यास के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा कि

‘आज का दिन मेरी कभी न भूल पाने वाले क्रिकेट यात्रा का अंतिम दिन है. भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान और सौभाग्य की बात रही है. मेरा सहयोग करने के लिए मैं अपने परिवार, दोस्तों, कोच और साथी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करता हूं. आप सभी ने मेरे करियर में अहम भूमिका निभाई.’

गुरकीरत सिंह मान का करियर

गुरकीरत ने भारत के लिए 3 वनडे मैच खेला था, जिसमें उन्होंने सिर्फ 13 रन बनाए थे. इस दौरान उनको गेंदबाजी भी मिली थी लेकिन वह विकेट लेने मे सफल नही हो सके.

आईपीएल में गुरकीरत ने 41 मैच खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 21 की औसत से 511 रन निकले हैं. साथ ही उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए है.

ALSO READ: सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया प्लेइंग 11 में मौका तो टूट जाएगा विश्व कप 2023 जीतने का सपना