HARDIK PANDYA ANGRY

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच के बाद विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. दरअसल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जो पिच बनी थी उस पर भारतीय टीम मैनेजमेंट और भारतीय कप्तान बहुत प्रसन्न नही हैं. इकाना स्टेडियम की पिच पूरी तरह से गेंदबाजों के लिए बनाई गई है. इस गुस्से के वजह से हुआ यह है कि इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को उसके पद से हटा दिया गया है.

संजीव कुमार को बनाया गया पिच क्यूरेटर

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया,

‘क्यूरेटर को उसके पद से हटा दिया गया है और उसकी जगह संजीव कुमार अग्रवाल को क्यूरेटर बनाया गया है, जो काफी अनुभवी हैं. एक महीने में पिच को बेहतर कर लिया जाएगा.’

वही यूपीसीए के मुताबिक,

‘भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मुकाबले से पहले इस पिच पर घरेलू क्रिकेट के काफी मैच खेले गए थे. ये विकेट जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो चुका था और मौसम के खराब होने की वजह से नई पिच तैयार नहीं हो पाई थी. ऐसी स्थिति में पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर को एक या दो पिच इंटरनेशनल मैच के लिए छोड़ देना चाहिए था.’

दूसरा टी20 भारत 6 विकेट से जीता

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में 5 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 99 रन का स्कोर बनाया. जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और मैच को 6 विकेट से जीत लिया.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी! फिट हुआ दुनिया का सबसे घातक ऑलराउंडर, खेलेगा पहला टेस्ट

तीसरा टी20 कल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आप से बता दे कि यह सीरीज 1-1 के बराबरी पर टिकी हुई है.

पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया था, वहीं दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी. अब सीरीज का अंतिम मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा होने वाला है.

ALSO READ: टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह का करियर खत्म करेगा उनका जिगरी यार, जल्द छीन लेगा उनकी जगह! दुश्मनी में बदलेगा भाई जैसा रिश्ता