BABAR AZAM POST MATCH WC 23

पाकिस्तान इस विश्व की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है. क्यों मानी जा रही है, आज पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बता दिया है. टाॅस जीतकर पहले खेलने आई श्रीलंकाई टीम ने स्कोरबोर्ड पर 344 रन का स्कोर लगाया. श्रीलंका के तरफ से कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शानदार शतक जड़े थे. लेकिन इसके जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शानदार शतक बनाए.

इन दोनों के पारियों के मदद से पाकिस्तान ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने क्या-कुछ कहा, आइए पढ़ते हैं.

बाबर आजम ने जीत के बाद कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा,

‘इसका पूरा श्रेय लड़कों को जाता है, खासकर अब्दुल्ला और रिजवान को, जिस तरह से उन्होंने साझेदारी बनाई और श्रीलंका पर दबाव बनाया. पहले 20-30 ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इसका पूरा श्रेय मेंडिस को जाता है, उन्होंने शानदार पारी खेली. हमने अच्छा प्रदर्शन किया, इसका पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है.’

अब्दुल्ला शफीक के बारे ये बोले बाबर आजम

अबदुल्ला शफीक पर बोलते हुए पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि,

‘वह जिस तरह से खेल रहा है उससे बहुत खुश हूं. यह उनका पहला विश्व कप है. उसकी खेलने की भूख, मैंने उसे नेट्स पर देखा तो मैंने उसे खिलाने का फैसला किया. जिस तरह से रिजवान और अब्दुल्ला ने साझेदारी बनाई, उससे हमें मदद मिली. हमने विश्वास किया और साझेदारियां बनाईं. पूरे डेढ़ सप्ताह तक हमारा समर्थन करने के लिए आपका (हैदराबाद की भीड़) बहुत-बहुत धन्यवाद.’

कप्तान बाबर आजम का फाॅर्म है चिंता का विषय

पाकिस्तान ने अब तक विश्व कप टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं. पाकिस्तान का पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ था. इस मैच में भी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद आज खेले मैच में भी बाबर आजम सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बाबर आजम अगर ऐसे ही साधारण पारियां खेलते रहे तो पाकिस्तान बड़े मैचों में पिछड़ सकता है.

ALSO READ: “चोट नही लगता है मैं एक्टिंग करता हूं” मोहम्मद रिजवान ने बताया क्यों बल्लेबाजी के दौरान करते हैं चोटिल होने की एक्टिंग

Published on October 11, 2023 1:28 pm