Placeholder canvas

“उसे मौका देना बेवकूफी, वो हमे विश्व कप हरा सकता है” कपिल देव ने कहा इस खिलाड़ी पर समय बर्बाद करना BCCI की बेवकूफी

by Nihal Mishra
KAPIL DEV ON TEAM INDIA

आईपीएल के दो रूप हैं. एक तरफ यह विश्व की सबसे लोकप्रिय और महंगी क्रिकेट लीग है तो दूसरी तरफ विश्व का सबसे विवादस्पद और भारतीय क्रिकेटरों के लिए नुकसानदायक लीग भी मानी जाती है. इस दूसरे रूप को पूर्व भारतीय दिग्गज ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. अब भारत के दिग्गज हरफनमौला खिलाडी कपिल देव ने खुलकर इस पर बोला है.

हमने बुमराह पर समय बर्बाद किया~ कपिल देव

जसप्रीत बुमराह पिछले टी-20 विश्व कप से बाहर थे. कपिल देव इस पर कहा कि,

‘बुमराह को क्या हुआ है? उसने काफी यकीन के साथ क्रिकेट शुरू किया, लेकिन अगर विश्व कप में नहीं है तो हमने उसपर समय बर्बाद किया. ऋषभ पंत एक बेहतरीन प्लेयर है अगर वह टीम में होते तो हमारा क्रिकेट और बेहतर हो सकता था.’

आप से बता दें कि लंबे समय बाद आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है.

आईपीएल आपको बर्बाद भी कर सकता है

कपिल देव ने आगे कहा,

‘ईश्वर बड़ा दयालू है, ऐसा नहीं है कि मुझे कभी चोट नहीं आई, लेकिन आज वह 10 महीने खेल रहे हैं. इनमें उनका कोई दोष नहीं है. सभी को अपना ख्याल रखना होगा. आईपीएल काफी अच्छी चीज है लेकिन ये आपको बर्बाद कर सकता है. क्योंकि थोड़ी सी चोट पर आप आईपीएल खेल लेते हैं, लेकिन थोड़ी चोट पर ही आप भारत के लिए नहीं खेल पाते हैं और फिर आप ब्रेक लेते हैं.’

क्रिकेट बोर्ड में कुछ गड़बड़ है

कपिल देव ने आगे बोलते हुए बीसीसीआई पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि,

‘भले ही आपको कोई जरूरी मैच खेलना हो लेकिन आप चोटिल होने के बावजूद आईपीएल खेलेंगे. इसे क्रिकेट बोर्ड को समझना होगा कि उन्हें कितनी क्रिकेट खेलनी चाहिए. अगर आपके पास पैसा है संसाधन है, लेकिन आपके पास तीन या पांच साल का कैलेंडर नही है तो क्रिकेट बोर्ड में कुछ गड़बड़ है.’

ALSO READ: IND vs WI: 3 खिलाड़ी जिन्हें तीसरे वनडे में मिल सकता है मौका, भारत के लिए हर मैच में साबित होते हैं मैच विनर

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00