Placeholder canvas

युवराज सिंह या श्रेयस अय्यर नहीं…ये भारतीय खिलाड़ी है नंबर 4 का बेस्ट क्रिकेटर! शानदार हैं आंकड़े

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त श्रीलंका में है और एशिया कप 2023 में खेलती नज़र आ रही है। इसके बाद भारतीय टीम को वनडे विश्व कप की मेजबानी करते देखा जाएगा। पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) नंबर चार के खिलाड़ी की समस्या से जूझती नज़र आई है। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि युवराज सिंह जिस वक्त खेलते थे उनका इस पोजीशन पर कोई सानी नहीं था।

उनके अलावा नंबर चार पर विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर भी खेल चुके हैँ। लेकिन अब टीम इस समस्या से जूझ रही है। अब ये जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है।

युवी का नंबर 4 पर बेस्ट स्कोर

टीम इंडिया (Team India) के लिए इस पोजीशन पर पहले युवराज सिंह खेलते थे। उन्होंने नंबर चार पर खेलते हुए तमाम रिकॉर्ड्स कायम किए। वह गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित हुए।

युवराज सिंह ने 304 वनडे इंटरनेशनल माचों में 8701 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक ठोके। युवी का बेस्ट स्कोर 150 रन रहा है जो इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।

ऋषभ पंत भी जड़ चुके हैं शतक

मालूम हो कि युवराज सिंह के बाद नंबर चार पर कई बल्लेबाजों को उतारा गया लेकिन सफलता कुछ को ही मिली। इस पोजीशन पर धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बल्लेबाजी कर चुके हैँ। इस खिलाड़ी ने पिछले साल मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोका था।

ये खिलाड़ी फिलहाल चोटिल चल रहा है। ऐसे में ये जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। माना जा रहा है कि वनडे विश्व कप में ये खिलाड़ी आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए नज़र आएंगे।

ये है नंबर 4 का बेस्ट बल्लेबाज

विश्व क्रिकेट की यदि बात करें तो नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले एक खिलाड़ी का नाम सभी ने जरुर सुना होगा। वो हैं सर विवियन रिचर्ड्स। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए तमाम रिकॉर्ड्स स्थापित किए।

उनके सामने गेंदबाजी करना हर गेंदबाज के बस की बात नहीं होती थी। 71 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान तमाम रिकॉर्ड्स स्थापित किए और पुराने तोड़े।

उन्होंने अपने  करियर में कुल 187 वनडे मैच खेले हैं। इनमें विव रिचर्ड्स ने 11 शतक और 45 अर्धशतक की सहायता से 6721 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 118 विकेट भी चटकाए। विव रिचर्ड्स वनडे में 1000 रन, 50 विकेट और 50 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने लगातार 12 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अर्धशतक जमाए हैं। ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: ‘हमें तुम्हारी सलाह की जरुरत नहीं…’ भारतीय टीम पर टिप्पणी करने वाले विदेशी दिग्गजों पर भड़के गावस्कर-भज्जी, लगाई लताड़