steve smith australia captain

5 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय टीम की मेजबानी में होगा जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। अब इस टूर्नामेंट में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे विश्व कप के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा विश्व कप का फाइनल

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के तहत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टबूर से करेगी। पहला मुकाबला भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

स्मिथ ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि विश्व कप 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा।”

शुरु हुई टीम की घोषणा

मालूम हो कि वनडे विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें शामिल होंगी। लगभग 5 टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

5 सितंबर को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी 6 सितंबर को टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में मार्नस लाबुशेन को शामिल नहीं किया गया है।

वनडे विश्व कप के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, एक्सर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: ‘हमें तुम्हारी सलाह की जरुरत नहीं…’ भारतीय टीम पर टिप्पणी करने वाले विदेशी दिग्गजों पर भड़के गावस्कर-भज्जी, लगाई लताड़