IND vs AUS TEAM INDIA

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में 3 दिन बचे हैं। टीम इंडिया की अगुवाई में होने जा रहे इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। ये मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसके बाद टीम इंडिया 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। माना जा रहा है कि घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर टीम इंडिया इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ जीते सभी मुकाबले

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में 7 मैच खेले हैं। इनमें भारत ने सभी मुकाबले अपने नाम किए हैं। भारत ने सबसे अधिक बार पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को सबसे अधिक दफा हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 8 मुकाबलों में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली है। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने 8 मुकाबले खेले हैं। इनमें दोनों टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड ने दी 5 बार शिकस्त

2019 विश्व कप की उपविजेता न्यूजीलैंड के विरुद्ध टीम इंडिया ने 8 मैच खेले, जिसमें तीन मुकाबले भारत ने जीते। न्यूजीलैंड टीम ने 5 बार भारत को शिकस्त दी। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 3 मैच जीते जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 3 बार मुंह की खानी पड़ी है। 2 बार टीम ने जीत दर्ज की है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने 3 मैच जीते हैं 1 मुकाबला हारा है। नीदरलैंड के खिलाफ 2 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ 1 मैच जीता है।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

ALSO READ: माइकल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी चार टीमें होंगी विश्व कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट

Published on October 3, 2023 11:50 pm