Placeholder canvas

T20 World Cup 2021: IND vs PAK: ये रही भारतीय टीम के हार के कारण, ऐसा नहीं होता तो कभी पाकिस्तान नहीं दे सकता था भारत को मात

Ind Vs Pak: भारतीय टीम टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा, ये बात आईसीसी के मैच शेड्यूल जारी करने के बाद से चर्चा का हिस्सा थी। लेकिन रविवार की रात को 10 विकेट से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान टीम ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर जीत को अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के जीत या भारतीय क्रिकेट टीम की हार के कई कारण थे। आइए जानते हैं कि वो कौन से कारण थे, जिनके चलते हारी टीम इंडिया।

भारतीय टीम से हुईं ये गलतियां

VIRAT KOHLI AND MOHMMAD SHAMI
• भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल सस्ते में निपटे।
• विराट कोहली ने सूझबूझ भरी कप्तानी पारी का पचासा लगाया।
• 10 ओवर में तीन विकेट खोकर सिर्फ 60 रन बना पाई टीम इंडिया।
• ऋषभ पंत की ने 39 रन की अच्छी पारी खेली।
• हार्दिक से पहले जडेजा क्रीज पर आए, लेकिन दोनो ही सस्ते में आउट हो गए।
• टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करके 151 रनों का स्कोर बनाया।
• शाहीन अफरीदी ने लिए रोहित, राहुल और विराट के विकेट।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: “अंपायर मैच फिक्सिंग में शामिल है…उस समय सो रहा था” केएल राहुल के नो बॉल पर आउट होने पर भड़के भारतीय फैंस

पाकिस्तान के पक्ष में रही ये चीजें

India-vs-Pakistan-T20-WC-2021
• टॉस जीतकर भारतीय टीम से पहले कराई बल्लेबाजी।
• बालिंग डिपार्टमेंट ने बनाए प्लान को पूरी तरह लागू किया।
• रोहित, केएल राहुल और विराट को शाहीन ने आउट किया
• पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पहले ओवर में एक 4 और 6 के साथ अपने इरादे दर्शा दिए और पूरे मैच में कही भी धीरज नई खोया।
• ओपनर अंत मैच तक क्रीज पर टिके रहे।
• रिज़वान ने कप्तान बाबर का खूब साथ निभाया।
• भारतीय टीम पर शुरू से ही दबाव बनाकर रखा, एक प्रोफेशनल टीम की तरह खेली पाक टीम।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: भारत पर मिली जीत के बाद बाबर आजम ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

भारत के हार की वजह

KL RAHUL
भारत की हार की वजह साफ तौर पर टीम का अपने स्तर पर ना खेलना था। टॉस के वक्त कप्तान विराट ने साफ कर दिया था कि टॉस जीतना किसी के बस कि बात नही है। प्रोफेशनल की तरह खेलना होगा, लेकिन विराट की सेना शायद ये बात नही समझ पाई। टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में ही टीम इंडिया एक अन मैनेज टीम की तरह परफॉर्म करती दिखाई दी। रोहित के शून्य पर आउट होते ही राहुल, सूर्यकुमार और टीम के बाकी खिलाड़ी में पवेलियन की ओर निकल गए। बालिंग डिपार्टमेंट में भी विकेट को लेकर कोई खास प्रयास नही दिखाई दिए। भारतीय टीम की हार की वजह साफ तौर पर अपने स्तर जैसा न खेलना था।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद आगबबुला हुए भारतीय फैंस, इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की उठी मांग

पाकिस्तान की जीत की वजह

SHAHIN SHAAH AFRIDI
पाकिस्तान के पास सबसे बड़ा शस्त्र टॉस था। दुबई के ग्राउंड पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम का बोलबाला रहता है। ऐसे में टॉस जीतना बहुत जरूरी हो जाता है। इसलिए जब पाक टीम ने टॉस जीता तो जीत का मोमेंटम अपनी तरफ मोड़ लिया। इस पर शाहीन अफरीदी और पाकिस्तानी बॉलर्स ने भारतीय बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी। जिसके चलते भारतीय टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नही बना पाई और 20 ओवर में मात्रा 152 का लक्ष्य ही से पाई। अपनी बैटिंग के समय भी टीम में कोई जल्दबाजी नहीं देखने को मिली। बल्कि पाक टीम एक प्लान के साथ धीरज के साथ खेल रही थी। इसी के चलते वह भारत को 10 विकेट से हराने में कामयाब रही।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को किया जाएगा बाहर? विराट कोहली के जवाब ने जीत लिया दिल