Placeholder canvas

IND vs NZ, STATS: 2-1 से सीरीज जीत के साथ ही मैच में बने कुल 21 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

by Manika Paliwal
shubman gill

शुभमन गिल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है। जहां पर भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए।

इसके बाद जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों पर ही सिमट कर रह गई और 168 रनों से भारत ने इस मुकाबले को जीत लिया। वहीं इस मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि 21 बड़े रिकॉर्ड बने हैं।

आज के महामुकाबले में बने 21 बड़े रिकॉर्ड

1- शुभमन गिल T20 में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

2-मिचेल सैंटनर ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 200वां मुकाबला खेला है।

3-शुभमन गिल रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद पुरुषों के T20 में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।

4-सूर्यकुमार यादव ने आज अपनी t20i में 150 चौके पूरे किए हैं।

5-शुभमन गिल इंटरनेशनल खेल के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाकर पूरा करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं।

6-भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 25 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 14 मुकाबले भारत ने जीते हैं तो वहीं 10 मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम ने जीते हैं जबकि एक मुकाबला टाई रहा है।

7-T20i शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

रोहित शर्मा – 4

सूर्यकुमार यादव – 3

केएल राहुल – 2

शुभमन गिल – 1

सुरेश रैना – 1

हरमनप्रीत कौर – 1

दीपक हुड्डा – 1

विराट कोहली – 1

8-एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा t20i विकेट
37 राशिद खान बनाम आयरलैंड
28 टिम साउदी बनाम पाकिस्तान
25 ईश सोढ़ी बनाम भारत*
24 मुस्ताफिजुर रहमान बनाम जिम्बाब्वे

9-इतिहास t20i में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
शुभमन गिल – 126(63) विराट कोहली – 122(61) रोहित शर्मा – 118(43)

10-उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर बनाम न्यूजीलैंड
वनडे: शुभमन गिल (208)
टी20: शुभमन गिल (123*)

11-भारतीय टीम पावरप्ले में 6 बार विपक्षी टीम के 5 विकेट t20i में विकेट ले चुकी है।

12-शुभमन गिल तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं।

13-तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल

Read More : भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बुरी तरह जख्मी हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी, कलाई भी हुई फ्रैक्चर

14-शुभमन गिल ने वनडे में दोहरा शतक टेस्ट में शतक T20 में शतक लगाया है।

15-पुरुषों के T20 में शतक लगाने के साथ भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा छक्के के साथ अपने पहले टी20I शतक तक पहुंचे, विराट कोहली ने छक्के के साथ अपना पहला टी20I शतक पूरा किया, शुभमन गिल ने एक चौके के साथ अपने पहले टी20I शतक पर पहुंचा

16-टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर लगातार 25वीं सीरीज अपने नाम की है। जो अपने आप में ही एक बड़ा और वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

17-T20 में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत दो पूर्ण सदस्य टीमों के बीच t20 में जीत का सबसे बड़ा अंतर
168 रन भारत बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023 *
143 रन भारत बनाम आयरलैंड डबलिन 2018
143 रन पाक बनाम वेस्टइंडीज कराची 2018
137 रन इंग्लैंड बनाम WI बासेटेयर 2019

18-टीम इंडिया के खिलाफ सबसे कम t20i टोटल
66 रन न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 2023 *
आयरलैंड डबलिन 2018 70 रन
इंग्लैंड कोलंबो आरपीएस 2012 80 रन

19-भारतीय बल्लेबाज ने टी-20 आई में विपक्षी टीम को आउट किया है।
विराट कोहली (122 *) बनाम अफगानिस्तान (111/8) दुबई 2022
शुभमन गिल (126 *) बनाम न्यूजीलैंड (66) अहमदाबाद 2023

20-न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम T20 योग
60 बनाम श्रीलंका चट्टोग्राम 2014
60 बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2021
66 बनाम भारत अहमदाबाद 2023*

21-भारत 10 मौकों पर द्वीपक्षीय टी20I सीरीज में न्यूनतम टीम गेम का पहला मुकाबला हार चुका है, उन्होंने उस संख्या मैसेज साथ ही जीते हैं जबकि 2 टायर ही है और केवल 2019 में न्यूजीलैंड में हार मिली थी

Read More : 4 4 4 4 4 4 4 4 4 6 भारत के इस ओपनर ने रणजी में बरपाया कहर, अब वनडे और टी20 के बाद टेस्ट से भी होगी केएल राहुल की छुट्टी

Published on February 1, 2023 11:44 pm

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00