Placeholder canvas

5 मैच खेलकर 28 विकेट निकाले, हैट्रिक भी ली…3 बार 5 विकेट लिए, टीम में सिलेक्शन न होने छलका दर्द

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा रह चुके 31 साल के सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) काफी लंबे वक्त से भारतीय नेशनल टीम से बाहर हैं। जबकि खिलाड़ी अपने करियर में रिकॉर्ड विकेट हासिल कर चुका है। वर्तमान समय में सिद्धार्थ कौल रणजी खेलने के लिए क्वार्टिन में हैं। सिद्धार्थ कौल 2008 में Virat Kohli की कप्तानी में अंडर 19 विश्वकप में जीतने वाली टीम का हिस्स थे।

इस साल 2022 IPL में भी विराट कोहली की टीम RCB का हिस्सा रहेंगे। एक इंटरव्यू में उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब आईपीएल ही दरवाजा बन गया है। ऐसा बयान दिया है। जानिए क्या है पूरी बात…..

जो खिलाड़ी IPL नहीं खेल रहे उन्हें मौका नहीं

सिद्धार्थ कौल

सिद्धार्थ कौल ने भारतीय टीम में इंग्लैंड दौरे में टीम के साथ सफर किया है। जिसके बाद से लगभग दो सालों से उन्हें टीम में स्थान नहीं मिला है। जिसके विषय में उन्होंने कहा कि,

” वर्तमान समय में भारतीय टीम में चयन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग IPL में अच्छा प्रदर्शन करना चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन गया है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि घरेलू सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। इस समय सब IPL के विषय में ही बात करते हैं। घरेलू सीजन टेलीविजन पर भी प्रसारित नहीं किया जाता है। जो खिलाड़ी IPL नहीं खेल रहें उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाता है”।

ALSO READ:टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब Wriddhiman Saha ने तोड़ी चुप्पी, एमएस धोनी पर लगाए गंभीर आरोप

3 बार 5 विकेट हाल लिए, इंडिया A में भी नहीं किया सिलेक्शन

सिद्धार्थ कौल

सिद्धार्थ कौल ने भारतीय टीम में चयन ना होने पर उनके 3 बार 5 विकेट हाल लेने की बात कही। वो वर्तमान समय में रणजी सीजन का हिस्सा होने के लिए  में वक्त बिता रहे हैं। वो पंजाब की टीम की ओर से रणजी खेलते हैं। उन्होंने कहा कि,

” अगर मैं क्वार्टिन में न होता तो मैदान पर रणजी खेल रहा होता। आप अगर मेरा पिछला रिकॉर्ड उठाकर देखने तो मैने 5 मैच खेलकर 28 विकेट निकाले हैं। जिसमें तीन बार 5 विकेट ओर एक हैट्रिक भी ली है। ऐसा मैने हरी घास पर किया है। लेकिन किसी में इस पर ध्यान नहीं दिया, इसके अलावा इंडिया ए के लिए भी मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ”।

ALSO READ:IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इस ऑलराउंडर का प्लेइंग XI में जगह हुआ पक्का, उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया नाम