Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, पीठ में जकड़न की वजह से बाहर बैठने का लिया फैसला

भारत-न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया से बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी खेलेगा. इस ट्राॅफी में चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारत का एक बड़ा झटका लगा है. शानदार फाॅर्म में चल रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की जकड़न के वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. श्रेयस अय्यर की जगह लेने के लिए सुर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बीच प्रतिस्पर्धा होगी.

सुर्यकुमार या शुभमन गिल कौन लेगा अय्यर का जगह

श्रेयस अय्यर के अनुपस्थिति में सुर्यकुमार यादव और शुभमन गिल में से किसी एक को मौका मिलेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया,

‘न्यूजीलैंड की टीम जब 2021 के अंत में भारत आई थी तो मध्यक्रम में शुभमन गिल के नाम पर विचार किया गया था क्योंकि केएल राहुल को मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करना था. इसके बाद राहुल चोटिल हो गए और गिल ने पारी का आगाज किया. इसके बाद वह दोबारा चोटिल हो गए. लाल गेंद के क्रिकेट में मध्यक्रम के लिए उसके नाम पर विचार हुआ था.’

शुभमन गिल का पलड़ा भारी

पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा,

‘जब भारत-ए की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के हाथों में थी तो गिल वेस्टइंडीज के ‘ए’ दौरे पर मध्यक्रम में खेले थे जहां उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा था. असल में शुरुआत में वह मध्यक्रम का बल्लेबाज थे जिन्हें सलामी बल्लेबाज में बदला गया. अगर नाथन लियोन अपनी ऑफ स्पिन गेंदों को अधिक टर्न कराने में सफल रहते हैं तो सूर्यकुमार अपने फुटवर्क से उनकी लय बिगाड़ सकते हैं, लेकिन पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के खिलाफ गिल बेहतर विकल्प हैं.’

पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल करेंगे. वहीं तीसरे नम्बर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नम्बर विराट कोहली का खेलना तय है. अब अगर शुभमन गिल और सुर्यकुमार यादव को मौका मिलता है तो उनको पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी करना होगा.

ALSO READ: तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम में होंगे बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर

दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

ALSO READ: वसीम जाफर ने बताया कौन करेगा अगले मैच में भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत, इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी!