Placeholder canvas

टीम इंडिया से ड्राप करते समय चयनकर्ताओं ने क्या कहा था? शिवम मावी ने अब किया खुलासा

स्टार तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर पश्चिम क्षेत्र की बल्लेबाज़ी कमर तोड़ते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मावी ने 44 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए जिसके चलते उनकी टीम ने पश्चिम ज़ोन को 220 रन पर समेट दिया।

अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए मावी ने कहा कि,

“मैं पिछले तीन-चार साल में लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। उम्मीद है कि मुझे टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिलेगा। ऐसा नहीं है कि मैं केवल एक ही प्रारूप खेलना चाहता हूं और मैं सभी तीन प्रारूप के लिए तैयार होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं”।

‘चयनकर्ताओं ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है…’

गौरतलब है कि मौजूदा वक़्त में शिवम मावी सेंट्रल ज़ोन के कप्तान के तौर पर दलीप ट्रॉफ़ी में खेल रहे हैं। इसके अलावा आगे बात करते हुए कहते हैं कि,

“मैं इससे बहुत खुश हूं, चयनकर्ताओं ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, भारत में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए कप्तानी मुश्किल है क्योंकि यहाँ की परिस्थितियों के कारण तेज़ गेंदबाज़ थक जाते हैं। लेकिन बैंगलोर में हालात ठीक हैं और हम ज़्यादा थकते नहीं है, मैं इंग्लैंड में खेल चुका हूं और यहाँ का मौसम भी काफ़ी मिलता-जुलता है। एक कप्तान के तौर पर हमें सोचन का समय मिलता है। मेरे लिए मायने नहीं रखता है कि बल्लेबाज़ कौन है, मेरे लिए ये सब सही क्षेत्रों में गेंदबाज़ी करने के बारे में है और अगर मुझे पता है कि मैं ऐसा कर सकता हूं तो मुझे विकेट मिलेंगे।“

अपनी प्रैक्टिस को लेकर भी युवा खिलाड़ी ने कही बात

इसके अलावा शिवम मावी ने अपनी प्रैक्टिस को लेकर भी बात कही और इस सिलसिले में उन्होंने नेट्स में टाइम देने को लेकर भी ज़रूरी बात कही,

“मैं नेट्स पर 7 से 8 ओवर गेंदबाज़ कर रहा था। मैंने यह सोचकर खुद को प्रेरित रखा कि मुझे जल्द ही मौका मिलेगा और मैं अपने कौशल में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। हाँ मैं तीन महीने बाद खेल रहा था। पहले दिन लय हासिल करना थोड़ा कठिन था। पहली शाम को मैंने जो 4 ओवर फ़ेंके वे मेरे लिए कठिन थे। लेकिन जब मैं आया तो यह बेहतर हो गया। दूसरे दिन गेंदबाज़ी करने के लिए वापस आऊंगा।“

ALSO READ: एशिया कप से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, कप्तान ने रोते हुए सबके सामने किया क्रिकेट से संन्यास की घोषणा