Placeholder canvas

भारत से मिली हार के बाद सातवें आसमान पहुंचा कप्तान शे होप का गुस्सा, बताया क्यों लगातार खराब प्रदर्शन कर रही टीम

विश्व कप क्वालीफायर में खराब प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज फैन्स को उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेगी. लेकिन वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट सीरीज को 1-0 से गंवाया और फिर वनडे सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक प्रदर्शन किया.

वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 114 रन बनाया था. जिसको भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस हार पर वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

शे होप ने हार के बाद कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप ने कहा कि,

‘ज्यादा शब्द दिमाग में नहीं आ रहे हैं. हम उस तरह से नहीं खेले जैसा हमें चाहिए था, हमें इस तरह की कठिन पिचों पर स्कोर करने के तरीके खोजने होंगे. मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं लेकिन क्रिकेट देखने वाला कोई भी व्यक्ति देख सकता है कि यहां क्या हो रहा है.’

जेडेन सील्स पर क्या बोले शे होप

जेडेन सील्स ने चार ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 21 रन देकर शुबमन गिल का विकेट चटकाया. जेडेन सील्स ने जीतना भी गेंदबाजी की है उन्होंने सबको प्रभावित किया है. उनके बारे में बोलते हुए जेडेन सील्स ने कहा कि,

‘जेडेन सील्स के बारे में वह एक गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी है, जिस पर हम निवेश कर सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि वह लगातार मजबूत होता जाएगा. भारतीय गेंदबाजों ने इस सतह पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.’

ऐसा रहा मैच

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 114 रन लगाया था. भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किया था.

वेस्टइंडीज के तरफ से सबसे अधिक कप्तान शे होप ने सबसे अधिक 43 रन बनाया. इसके जवाब में भारत के तरफ से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अर्धशतक जमाया और भारत यह मैच 5 विकेट से जीत गया.

ALSO READ: मैन ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव ने कप्तान और कोच को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय