Placeholder canvas

ना शोएब अख्तर ना ब्रेट ली बल्कि इस गेंदबाज से खौफ खाते थे सहवाग, बोले- उनके खिलाफ रन बनाने की कला सीखने में लगे 7 साल

वीरेंद्र सहवाग अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. सहवाग की बल्लेबाजी से इजमाम भी डरते थे. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि सहवाग किससे डरते थे. इस बात का खुलासा वीरेंद्र सहवाग ने गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन में किया है. आइए पढ़ते सहवाग ने किस खिलाड़ी का नाम लिया है.

इस श्रीलंकाई दिग्गज से डरते थे सहवाग

गौरव कपूर से बात-चीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,

बस एक ही गेंदबाज था जिसके बॉल पर मुझे आउट होने का डर था वह मुथैया मुरलीधरन थे. सबको ऐसा लगता था कि वह गेंदबाज ब्रेट ली, शोएब अख्तर, शेन वॉर्न या ग्लेन मैक्ग्रा होंगे. लेकिन मैं उनके खिलाफ आउट होने से कभी नहीं डरता था. दरअसल मुझे अपने शरीर पर या हेलमेट पर चोट लगने से डर था. मैक्ग्रा के खिलाफ ऐसा था कि हम रन नहीं बना सकते. बस इतना ही था. मुझे मुरलीधरन के खिलाफ डर लगता था. मुझे नहीं पता था कि मैं उनके खिलाफ कैसे रन बनाऊंगा क्योंकि मुझे आउट होने का डर था.’

सहवाग ऑफ स्पिनर को गेंदबाज नही मानते

वीरेंद्र सहवाग ने कई बार यह बात बोली है कि वह ऑफ स्पिनर्स को गेंदबाज नही मानते. इसपर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, मैं उन्हें कभी गेंदबाज नहीं मानता था लेकिन मैं उनकी गेंदबाजी से जरूर डरता था. मैं उनकी गेंद को खेलने की कोशिश करता था लेकिन दुर्भाग्य से मैं आउट हो जाता था. दरअसल मेरे ईगो को ठेस पहुंचती थी कि एक ऑफ स्पिनर कैसे मुझे रन नहीं बनाने देता. मुझे उनसे निपटने के तरीके ढूंढने में कई साल लग गए.’

नेहरा का ब्रेकफास्ट खा जाते थे सहवाग

इस इन्टरव्यू में वीरेंद्र सहवाग ने गौरव कपूर से बताया कि जब वह प्रैक्टिस सेशन के लिए जाते थे तो आशीष नेहरा को भी अपने स्कूटर पर बैठा के ले जाते थे. सुबह-सुबह आशीष नेहरा अपना ब्रेकफास्ट खाते नही थे तब वीरेंद्र सहवाग उनका ब्रेकफास्ट साफ कर देते थे और घर में किसी को पता भी नही चलता था.

ALSO READ:WTC FINAL के विजेता टीम का हुआ ऐलान, रवि शास्त्री ने बताया ऑस्ट्रेलिया और भारत में कौन बनेगा चैंपियन