Placeholder canvas

संजू सैमसन और ऋषभ पंत में कौन है बेस्ट? फैंस ने इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ

by Twinkle Chaturvedi
संजू सैमसन और ऋषभ पंत में कौन है बेस्ट? फैंस ने इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ

संजू सैमसनः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) कल साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रही थी, जिसमें भारत को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने भारत को जीताने के लिए अपनी पूरी जान झोंक दी। संजू सैमसन ने कल 63 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह भारत को जीत नहीं दिला पाए।

संजू सैमसन की इस पारी के बाद कई फैंस उनकी आलोचना वहीं कुछ फैंस उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। संजू सैमसन की इस जानदार पारी के बाद सोशल मीडिया में संजू और ऋषभ पंत (RISHABH PANT) के बीच फैंस ने तुलना करनी शुरू कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि फैंस का क्या कहना है-

संजू सैमसन और ऋषभ पंत में कौन है बेस्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला वनडे मैच काफी ज्यादा रोमांच से भरा हुआ था। दोनों टीमों के बीच जीत के लिए करारी जंग चल रही थी। हमने पहले वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) और संजू सैमसन (SANJU SAMSON) के बीच शानदार साझेदारी भी देखी। लेकिन शार्दुल के आऊट होने के बाद भारत मुसिबत में आ गई। 39वें ओवर में संजू को स्ट्राइक नहीं मिला जो भारत के हार का कारण बना हैं।

संजू सैमसन के 86 रनों की पारी की चर्चा आग पकड़ रही हैं। फैंस अब उनके और ऋषभ पंत (RISHABH PANT) के बीच तुलना करते हुए नजर आ रहे हैं कि दोनों में कौन बेहतर हैं। दरअसल संजू लगातार अच्छे फॉर्म में दिख रहे लेकिन उन्हें भारतीय टीम में ऋषभ पंत के चलते जगह नहीं मिल पाती हैं। फैंस का कहना हैं कि टी20 वर्ल्ड कप की टीम में ऋषभ के जगह पर संजू की जगह बननी थी।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

फैंस ने इसी बात को लेकर सोशल मीडिया में बहस छेड़ दी है। फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ फैंस का कहना हैं कि “संजू टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के हकदार हैं ऋषभ पंत से बेहतर खेला”

ALSO READ:रमीज रजा की भविष्यवाणी कहा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया नहीं ये टीम बनेगी टी20 विश्व कप 2022 की विजेता

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- “संजू टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन की क्षमता रखते हैं। पंत को टेस्ट में और संजू को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मौका देना चाहिए”। आइए आपको फैंस के इस मामले में रिएक्शन दिखाते हैं-

https://twitter.com/iimcomic/status/1578071211908943873?s=20&t=v5iQoLIB_C1VLbBXt_QqtA

https://twitter.com/Crickettalkss/status/1578070680545144839?s=20&t=E9n8blYMjUBBgmmr1XjmDA

ALSO READ: रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम के 14 खिलाड़ियों का कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00