Placeholder canvas

‘मैं ज्यादा जोखिम लेता हूं इसलिए..’ वनडे क्रिकेट में शतक ना लगने पर बोले कप्तान रोहित शर्मा, एशिया कप से पहले बताया बड़ी वजह

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। टीम श्रीलंका के लिए रवाना हो चुकी है। 30 अगस्त को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, 2 सितंबर को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों टीमों के बीच इस दौरान जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इस मुकाबले से ठीक पहले रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में आई अपने शतकों की कमी को लेकर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि बल्लेबाजी के दौरान जोखिम लेने की वजह से पिछले चार सालों में वह ज्यादा शतक नहीं बना सके हैं।

चार सालों में बनाए सिर्फ 3 शतक

बता दें कि रोहित शर्मा ने 2019 के अंत तक 27 शतक बनाए थे। लेकिन पिछले चार सालों में उनके बल्ले से सिर्फ तीन शतक ही निकले हैं। इसको लेकर उन्होंने अब बड़ा खुलासा किया है। कप्तान का मानना है कि इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजी के दौरान जोखिम उठाना है।

हिटमैन ने कहा कि,

‘‘मैं ज्यादा जोखिम लेना चाहता था इसलिये मेरे शतकों की संख्या अब थोड़ी अलग है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा वनडे स्ट्राइक रेट इस दौरान बढ़ गया लेकिन औसत थोड़ा कम हो गया। हमारे बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ मुझे यही बता रहे थे।”

वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा

मालूम हो कि रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन दोहरे शतक ठोके हैं। उन्होंने पहला दोहरा शतक साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। इस दौरान उन्होंने 209 रनों की शानदार पारी खेली थी। दूसरा दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ आया था। इस दौरान 264 रनों की पारी खेली थी। वहीं, तीसरा दोहरा शतक भी श्रीलंका के खिलाफ ही आया था जिसमें उन्होंने 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

इस दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि उन्हें कई बार समझौता भी करना पड़ा।

कप्तान ने कहा कि,

‘‘मेरा करियर स्ट्राइक रेट करीब 90 (89.97) था लेकिन पिछले दो वर्षो में अगर आप मेरे स्कोर देखो और स्ट्राइक रेट को देखो तो यह 105-110 के करीब रहा है। इसलिये कहीं न कहीं आपको समझौता करना पड़ता है। ऐसा संभव नहीं है कि औसत 55 का हो और स्ट्राइक रेट 110 का।”

ALSO READ:एशिया कप से पहले लगातार बढ़ रही है श्रीलंका की मुश्किलें, वानिंदू हसंरगा और दुश्मन्था चमीरा के बाद ये दिग्गज हुआ चोटिल