ROHIT SHARMA POST MATCH MI

आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरूण जेटली स्टेडियम में बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल की अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 172 रन बनाया था. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. कल ही तरफ यह भी मैच अंतिम गेंद पर समाप्त हुआ. शानदार अर्धशतक जड़ते वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. आइए पढ़ते हैं रोहित ने मैच के बाद क्या कहा.

रोहित शर्मा ने कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान और मैच के मैन ऑफ द मैच रहे रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘मैच जीतना सबसे अहम है. हम पहले गेम से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारे पास मुंबई में एक शिविर था, परिणाम (हमारे पक्ष में) प्राप्त करना अच्छा लगता है. पहली जीत हमेशा खास होती है. हमने हाल ही में यहां एक टेस्ट मैच खेला था, पिच अलग दिख रही थी. इस पिच पर एक धीमे गेंदबाज को लाना अहम था. स्पिनरों ने हमें खेल में बनाए रखा.’

पावरप्ले का उपयोग करना था जरूरी: रोहित

रोहित ने आगे कहा कि,

‘हमें लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी. मैंने सोचा कि सभी ने अपना हाथ ऊपर कर दिया है. मुझे पावरप्ले का उपयोग करने की जरूरत थी, मुझे पता था कि हमें आक्रमण करते रहना है और अपने मौके लेने हैं. मैंने साझेदारी बनाने की कोशिश की, तिलक के साथ अच्छी बातचीत थी. हमारे लिए अच्छी साझेदारी होना जरूरी था. हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले आईपीएल नहीं खेला है, इसलिए उन पर विश्वास करना महत्वपूर्ण है. उन्हें वह विश्वास दें, और हम ड्रेसिंग रूम में स्वस्थ माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कठोर परिवर्तन करने की आवश्यकता नहीं है, यह वास्तव में महत्वपूर्ण है.’

ALSO READ: IPL 2023, MI vs DC, STATS: मैच में बने कुल 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारने के बाद भी डेविड वॉर्नर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी