Placeholder canvas

ऋषभ पंत की कब होगी मैदान पर वापसी? सौरव गांगुली ने दिया भारतीय विकेटकीपर के फैंस को खुशखबरी

by Nihal Mishra
sourav ganguly and rishabh pant

दिल्ली कैपिटल्स के टीम निदेशक सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में ऋषभ पंत वापसी करेंगे और टीम की कप्तानी भी संभालेंगे. आपको ज्ञात होगा कि पिछले वर्ष 30 दिसंबर को ऋषभ पंत के कार का दर्दनाक एक्सिडेंट हो गया था.

इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को गंभीर चोट आई थी, जिसके वजह से वह एक वर्ष से टीम से बाहर चल रहे हैं. गांगुली से पंत के वापसी की खबर सुनकर ऋषभ पंत के फैन बहुत प्रसन्न होंगे.

सौरव गांगुली ने कही ये बात

सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के टीम निदेशक हैं. वह टीम के महत्वपूर्ण फैसले लेते हैं. रिकी पोंटिंग के साथ सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाना चाहते हैं. एक साक्षात्कार के दौरान जब पत्रकारों ने गांगुली से ऋषभ पंत के वापसी के बारे में पूछा तो गांगुली ने कहा,

‘वह (पंत) अब ठीक है. वह अगले आईपीएल सत्र में खेलेगा. ऋषभ हालांकि यहां अभ्यास नहीं करेगा. अभी अभ्यास शुरू करने के लिए समय है. जनवरी (2024 तक) वह और बेहतर हो जायेगा.’

ऋषभ पंत ही होंगे टीम के कप्तान

पिछले सीजन जब ऋषभ पंत उपलब्ध नही थे तब टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया था. अब गांगुली ने बता दिया कि ऋषभ पंत को एक बार फिर से कप्तान बनाया जाएगा. गांगुली ने कहा,

‘हम टीम के बारे में बात कर रहे थे. वह कप्तान है इसलिये आगामी नीलामी के संबंध में उसने अपने विचार रखे. वह इसी वजह से यहां आया ताकि टीम संबंधित कुछ पहलुओं को अंतिम रूप दे सके.’

ऋषभ पंत का करियर

ऋषभ पंत ने आईपीएल में अब तक 98 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 2838 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से 15 अर्धशतक और 1 शतक निकला है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के वनडे फाॅर्मेट में ऋषभ ने 30 वनडे खेला है जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 865 रन बनाया है.

ALSO READ: इन 5 खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी ने सड़क से उठाकर बना दिया स्टार, आज जी रहे गुमनामी की जिंदगी

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00