Placeholder canvas

IPL 2023: सर डॉनब्रेडमैन से होती है तुलना, अब दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की जगह बनेगा नया विकेटकीपर!

आईपीएल शुरू होने में केवल 10 दिनों का समय बचा हुआ है. सभी टीमें टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कमर कस रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल शुरू होने से पहले ही एक बड़ा झटका तब लगा जब टीम के कप्तान ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया. अब टीम मैनेजमेंट ने उनके जगह पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया है. लेकिन पंत के जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा यह अभी तय नही हुआ है.

इस बल्लेबाज को बनाया जाएगा विकेटकीपर

दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वॉड में फिल साल्ट के रूप में एक विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है. लेकिन हेड कोच रिकी पोंटिंग और दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ने सरफराज ख़ान को विकेटकीपर बल्लेबाज का विचार बनाया है. इसलिए सरफराज को विकेटकीपिंग प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है. सरफराज का हालिया फाॅर्म बहुत ही शानदार रहा है जिससे वह लगातार लाइमलाइट में बने हुए है.

सर डॉन ब्रेडमैन से होती है तुलना

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने आईपीएल में अभी तक कुल 46 मैच खेले हैं. इन मैचों में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 24.18 की औसत से 532 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्टाइट रेट 137.82 का रहा है. हालांकि, पिछले सीजन में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को 6 मैच खेलने का ही मौका मिला था.

सरफराज ख़ान का अबतक इंटरनेशनल डेब्यू नही हुआ है. वही अपने फर्स्ट क्लास कैरियर में सरफराज खान के अब तक 53 इनिंग में 3380 रन बनाए हैं. इस दौरान सरफराज अब तक 12 शतक और 9 अर्धशतक ठोके चुके हैं. उनका औसत 80.48 का रहा है, वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर भी 301 रन है.

आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड:

डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडेय, पृथ्वी शॉ, रिली रोसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, अमन हाकिम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, फिल साल्ट, एनरिक नॉर्खिया, चेतन सकारिया, इशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी नागिड़ी, मुकेश कुमार, मुस्तफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल.

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया का 10वां विकेट लेने की प्लानिंग कर रहे थे शमी, तभी अश्विन ने मोड़ दी कान, जानिए क्यों लाइव मैच में ASHWIN ने कर दिया ऐसा