Placeholder canvas

RSA vs IND: हार कर भी भारत ने रचा इतिहास, मैच में बने कुल 16 बड़े रिकॉर्ड, ऋषभ पंत और बुमराह बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

केपटाउन टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से हरा दिया. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) का शतक कीगन पीटरसन के 82 रनों के आगे फेल हो गया, जिसके कारण ही भारतीय टीम ना सिर्फ मैच हारी बल्कि सीरीज भी 2-1 से हार गयी. इस मैच में कुल 16 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के नाम जहाँ अनचाहा रिकॉर्ड बना तो वहीं RISHABH PANT और जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने इतिहास रच दिया.

यहाँ पर देखें मैच में बने 16 बड़े रिकॉर्ड, RISHABH PANT और बुमराह ने रचा इतिहास

RISHABH PANT

1. 30 साल से दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) सीरीज नहीं जीत सकी है.

2. दक्षिण अफ्रीका में 1 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने विराट कोहली.

3. अपने 99वें टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने 100 टेस्ट कैच पूरे कर लिए हैं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) हैं. उन्होंने 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच पकड़े हैं.  इसके बाद दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण 134 मैचों में 135 कैच, सचिन तेंडुलकर 200 मैचों में 115, सुनील गावस्कर ने 125 मैचों में 108 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 99 मैचों में 105 कैच पकड़े हैं.

4. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) भारत की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI)शतक यहाँ बनाने से चूक गए थे, यहाँ धोनी का सर्वाधिक निजी स्कोर 90 रनों का है. सिर्फ पहले भारतीय ही नहीं RISHABH PANT ऐसा करने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर हैं, जिन्होंने अफ्रीका की सरजमीं पर शतक लगाया है.

5. हारने वाली टीम दो+ 100 का स्कोर करती है और विजेता टीम एक श्रृंखला में 100 का स्कोर करती है

Ind (0) बनाम Eng (2) इंग्लैंड में 1971, भारत 1-0 से जीता

ऑस्ट्रेलिया (0) बनाम वेस्टइंडीज (4) ऑस्ट्रेलिया में 2009/10 , ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत दर्ज की

श्रीलंका (0) बनाम जिम्बांबे (2) श्रीलंका 2017 में, श्रीलंका ने 1-0 से जीत हासिल की

दक्षिण अफ्रीका (0) बनाम भारत (2) दक्षिण अफ्रीका 2021/22 में,  दक्षिण अफ्रीका 2-1 से जीता

VIRAT KOHLI

6. – 2006/07 में दक्षिण अफ्रीका में 1-2 के बाद पहला टेस्ट जीतने के बाद भारत का 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला हारने का यह केवल दूसरा उदाहरण है.

7. 1-0 की बढ़त के बाद सीरीज गंवाया भारत

1-2 बनाम इंग्लैंड 1984/85 (होम)

1-2 बनाम डब्ल्यूआई 2002 (अवे)

1-2 बनाम एसए 2006/07 (अवे)

1-2 बनाम इंग्लैंड 2012/13 (होम)

1-3 बनाम इंग्लैंड 2014 (अवे)

1-2 बनाम एसए 2021/22 (अवे)

8. सीरीज जीतने के लिए 0-1 से पीछे आ रहा दक्षिण अफ्रीका

2-1 बनाम न्यूजीलैंड 1994/95

2-1 बनाम भारत 2006/07

2-1 बनाम वेस्टइंडीज 2007/08

3-1 बनाम ऑस्ट्रेलिया 2017/18

2-1 बनाम भारत 2021/22*-  घर पर आ रहे सभी 5 मामले

9. RISHABH PANT का 100 * भारत का जनवरी 2019 के बाद पहला टेस्ट मैच हारना है जब उनके किसी बल्लेबाज ने शतक बनाया है. आखिरी बार हारने के कारण दिसंबर 2018 में पर्थ में कोहली का 123 रन था.

RISHABH PANT

10. टॉस जीतकर टेस्ट हारे विराट कोहली (VIRAT KOHLI)

8 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2020/21

पारी और 76 रन बनाम इंग्लैंड लीड्स 2021

7 विकेट बनाम दक्षिण अफ्रीका केप टाउन 2021/22 *

11. एक सीरीज में दो बार 200+ का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टीम

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज 1951/52 (236, 260)

पाक बनाम प्रतिबंध 2003 (217, 261)

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 2004 (282, 284)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2010/11 (216, 207)

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत 2021/22 (240, 212)

12. सर्वोच्च सफल चौथी पारी का पीछा बनाम भारत

339 ऑस्ट्रेलिया पर्थ 1977/78

276 वेस्टइंडीज दिल्ली 1987/88

240 दक्षिण अफ्रीका जोहान्सबर्ग 2021/22

213 न्यूजीलैंड वेलिंगटन 1998/99

212 दक्षिण अफ्रीका केप टाउन 2021/22

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

13. सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान

14 – विराट कोहली*
14 – एमएस धोनी (MS DHONI)

14. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) सेना देशों में 3 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं

114 ओवल में
159* सिडनी में
100* केपटाउन में

15.भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वाधिक पारियां

782 – सचिन तेंदुलकर
605 – राहुल द्रविड़
526 – एमएस धोनी
500 – विराट कोहली*
488 – सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY)

16. जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में 5/42 के आंकडे के साथ गेंदबाजी की थी. उनके करियर का 7वां 5 विकेट हॉल है. 2016 के बाद से सेना में सर्वाधिक टेस्ट फ़ाइफ़र्स वाले भारतीय गेंदबाजों में बुमराह सबसे आगे हैं.

5 – जसप्रीत बुमराह* (JASPRIT BUMRAH)
3 – मोहम्मद शमी
2 – इशांत शर्मा