Placeholder canvas

RCB Vs KKR : फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, श्रेयस अय्यर ने इस युवा गेंदबाज को दिखाया बाहर रास्ता, देखें प्लेइंग XI

IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग में आज कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) के बीच आईपीएल का छटा मैच डीवाई पाटील स्पोर्ट्स अकादमी (Dr. DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai) में खेला जाएगा। जिसके लिए केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) और आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plesses) टॉस के लिए मौजूद हुए। टॉस का सिक्का और फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। श्रेयस अय्यर ने टॉस के समय कहा हमारा लक्ष्य अच्छा स्कोर तैयार करना, ओस निभायेगी रोल।

टॉस का मिलेगा फायदा RCB को

RCB

डीवाई पाटील स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम पर टॉस का फायदा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिलेगा। साथ ही आरसीबी यहां पहला मैच खेल चुकी है। इसलिए वो फायदा भी आरसीबी के साथ जायेगा। इस मैदान पर अभी तक 2011 के बाद एक मैच खेला गया है। जोकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। जहां पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। बाद में 205 रन के स्कोर को भी 19 ओवर में ही हासिल कर लिया था। जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि यहां बाद में बैटिंग का फायदा होगा।

KKR Vs RCB की टक्कर

IPL 2022: RCBvsKKR Match 6: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास यूं तो कभी भी मैच विनर्स की कमी नहीं रही लेकिन इसके बावजूद 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही ये टीम
IPL 2022: RCBvsKKR Match 6: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास यूं तो कभी भी मैच विनर्स की कमी नहीं रही लेकिन इसके बावजूद 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही ये टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बल्लेबाज, गेंदबाजी कर फीडिंग तीनों ही तरह से टक्कर देखने को मिलेगी। जहां कोलकाता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को शुरुआती मुकाबले में हराकर ये मैच खेलने जा रही हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के सामने हार चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता टीम के दो पुराने भारतीय खिलाड़ी रंग में नजर आए थे। उमेश यादव ने गेंदबाजी कर अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजी की थी। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने चौके के साथ मैच अपने पक्ष में किया था।

इसी तरह आरसीबी की ओर से भले ही मैच हार गए हो। लेकिन विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए थे। साथ ही कप्तान फाफ डु प्लेसिस काफी अच्छी लय में नजर आए थे। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में 88 रन बनाए थे। आज भी अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 ( Kolkata Knight Riders Playing 11) 

अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा श्रेयस अय्यर ( कप्तान), सैम बिलिंग,शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, टीम साउदी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11 ( Royal Challengers Banglore Playing 11)

 

फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शेफराने रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वानिंदू हसारंग, डेविड विले, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप

ALSO READ:IPL खेलने के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बीच में छोड़ा पाकिस्तान सीरीज, ऋषभ पंत के हुए बल्ले-बल्ले