ICC

ICC ODI Ranking (Update) : हाल में साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Men’s Cricket Team) वनडे में पाकिस्तान टीम ( Pakistan Cricket Team) से आगे निकली। ICC (International Cricket Council) ने अपनी अपडेट लिस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ( Bangladesh Men’s Cricket Team) को अंको के हिसाब से पाकिस्तान टीम से आगे कर दिया है। जिसके बाद आईसीसी वन डे टीम के लिस्ट में फेरबदल हुआ है। जानिए बाकी टीम और भारत की वर्तमान स्तिथि..

पाकिस्तान को हार का और बांग्लादेश को जीत का फायदा

AUS vs PAK

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज को 1-0 से हारने के बाद अब वन डे सीरीज खेल रही है। जिसमें पाकिस्तान टीम पहला वन डे मैच हार चुकी है। पहला वन डे मैच 29 मार्च को गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए। जिसमे ट्रेविस हेड ( Travis Head) ने 101 रन और मैक डेरमोट ने 55 रन की पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तानी टीम 45.2 ओवर में 225 रन पर ऑल आउट हो गई। आजम जंपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों के है 93 अंक

pakistan-vs-australia

ICC वन डे रैंकिंग में बांग्लादेश और पाकिस्तान टीम दोनों के अंक बराबर है। ICC प्वाइंट टेबल में दोनो को 93 – 93 अंक दिए गए हैं। लेकिन बांग्लादेश टीम के प्वाइंट ज्यादा है। ICC वन डे रैंकिंग में बांग्लादेश की टीम 36 मैच में 3350 प्वाइंट के साथ 93 अंक के साथ छठे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान टीम 28 मैच में 2890 प्वाइंट के साथ सातवे स्थान पर है।

ALSO READ:IPL 2022 Point Table: राजस्थान रॉयल्स की बम्पर जीत ने बदल दी पूरी पॉइंट टेबल की तस्वीर, देखें पूरा पॉइंट टेबल

भारतीय टीम नंबर 4 पर, जानिए बाकी टीम का हाल

रोहित शर्मा

ICC वन डे प्वाइंट टेबल की वर्तमान वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड टीम की बादशाहत बरकरार है। कीवी टीम 121 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर स्तिथ है। वही इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 119 अंक हैं जोकि दूसरे स्थान पर अपना स्तंभ बनाए हुई है। फिर कंगारू खिलाड़ियोंआई टीम जोकि इस समय पाकिस्तान के साथ वन डे सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 117 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है। जिसके बाद टीम इंडिया ( Indian Cricket Team) के 110 अंक हैं जिसके चलते भारतीय टीम चौथे पायदान पर है। बांग्लादेश के हाथो टीम मैच की वन डे सीरीज को 1 -2 से गवाने के बाद साउथ अफ्रीका टीम 102 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

इनके अलावा बांग्लादेश क्रिकेट टीम 93 अंकों के साथ छठे, पाकिस्तान क्रिकेट टीम 93 अकों के साथ 7वें, श्रीलंका क्रिकेट टीम 81 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 8वें, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 77 अंकों के साथ 9वें और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 68 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 10वें स्थान पर हैं।

ALSO READ:IPL 2022: धोनी से तुलना और बालकनी रूम का था विवाद, वीरेंद्र सहवाग ने खोला सुरेश रैना और CSK विवाद का कच्चा-चिठ्ठा

Published on March 30, 2022 9:37 pm