Placeholder canvas

IND vs SL: भारतीय टीम में 3 लगभग महीने बाद हुई इस घातक ऑलराउंडर की वापसी, विरोधी खेमे में मची खलबली

भारतीय टीम को श्रीलंका टीम के खिलाफ लखनऊ में 24 फरवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत करनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के दो key Players ने टीम में वापसी की हैं। जिसके लिए बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल पेज पर इस बात पर खुशी जताते हुए एक वीडियो साझा किया है। जिसमें रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के वापसी के लिए डेडिकेट किया गया हैं। साथ ही विडियो में रविंद्र जडेजा में आने मन की बात की है।

टीम में हुई रविंद्र जडेजा की वापसी जसप्रीत बुमराह बने उपकप्तान

जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी

भारतीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है। वहीं जसप्रीत बुमराह को वापसी के साथ ही टीम की उपकप्तानी का जिम्मा भी सौंपा गया है। भारतीय टीम को तीन टी20 मैच के बाद दो टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलनी है।

टीम में वापस आकर अच्छा लग रहा : रविंद्र जडेजा

RAVINDRA JADEJA

भारतीय क्रिकेट बोर्ड में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रविंद्र जडेजा में अपने वापस आने के बारे में अपने मन की बात को शेयर किया है। उन्होंने कहा कि,

” भारतीय टीम में वापस आकर अच्छा लग रहा है। मैं टी20 खेलने और आगे टेस्ट मैच खेलने पर ध्यान लगा रहा हूं। मैं काफी उत्साहित हूं कि लगभग दो महीने से ज्यादा के बाद भारतीय टीम मे खेलने का मौका मिल रहा है। मैं अपना रिहैब ठीक से करना चाहता था साथ ही अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत कर रहा था। मैं इस सीरीज को लेकर लगी उत्साहित हूं साथ ही मैं बैंगलोर में बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी प्रैक्टिस कर रहा था। सब कुछ ठीक था और आज मुझे काफी अच्छा लग रहा कि मैने यहां आकर अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया है। ये काफी अच्छा था”।

https://twitter.com/BCCI/status/1496335570452492288?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1496335570452492288%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fravindra-jadeja-comeback-after-injury-india-vs-sri-lanka-t20is-1076398.html

ALSO READ:ख़त्म होने वाला है BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल, अब ये 2 दिग्गज बन सकते हैं नए अध्यक्ष

2021 रहा चोटिल होने का दौर

रविन्द्र जडेजा

रवींद्र जडेजा के करियर में 2021 का साल उनके चोटिल होने का दौर माना जा सकता है। 2020 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनके अंगूठे में चोट लग गए थी। जिसके चोटिल होने के बाद वो 2021 की इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। जिसके बाद 2021 के अंत में न्यूजीलैंड के साथ दौरे में दोबारा चोटिल हो गए।

ALSO READ:IND vs SL: दीपक चाहर के बाद अब भारतीय टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर, वेस्टइंडीज सीरीज अपने दम पर दिलाई थी जीत