RAVI SHASTRI WORLD CUP 2023

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में ‘द वीक’ को दिए अपने एक साक्षात्कार में रवि शास्त्री ने विश्व कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया. रवि शास्त्री का मनाना है कि इस साल का विश्व कप भारत जीतेगी.

भारत जीतेगा विश्व कप

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि साल 2023 के एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारत फेवरेट है. उनका कहना है कि,

‘आपके पास ईशान किशन हैं. विकेटकीपिंग विभाग में, आपके पास संजू सैमसन हैं, वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाजों में, आपके पास यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा हैं. जिनके पास पर्याप्त प्रतिभा है, जो इस समय किसी भी वरिष्ठ खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं.’

संजू सैमसन और जितेश शर्मा के लिए बड़ी बात बोल गए और शास्त्री

रवि शास्त्री ने साक्षात्कार में आगे कहा कि,

‘यहां बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं. वहां, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने आईपीएल फाइनल में बहुत अच्छा खेला. जितेश शर्मा हैं. मुझे हमेशा 15-20 का पूल पसंद है. आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए, आपके पास प्लान बी, प्लान सी होना चाहिए.’

संजू सैमसन के बारे में बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि,

‘एक कोच के तौर पर अगर रोहित शर्मा ने मेरे टेस्ट टीम में ओपनर के तौर पर रेगुलर नहीं खेल रहे हैं तो मुझे निराशा होती. संजू सैमसन के लिए भी मुझे ठीक वैसा ही महसूस होता है जब वह टीम में नहीं होते हैं तो. अगर सैमसन अपने करियर का शानदार ढंग से समापन नहीं कर पाते हैं, तो मुझे बहुत ही ज्यादा निराश होगी.’

हार्दिक पंड्या होने चाहिए अगले कप्तान

रवि शास्त्री ने विश्व कप के बाद कप्‍तानी को लेकर कहा कि,

‘मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या की बॉडी टेस्ट क्रिकेट का सामना नहीं कर पाएगी. ऐसे में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्हें सीमित ओवरों की कप्तानी संभालनी चाहिए. वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा कप्तान होंगे, इसमें कोई शक नहीं है.’

ALSO READ:विराट कोहली ने बर्बाद कर दिया था इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब रोहित की कप्तानी में 10 साल बाद खेलेगा मैच!