Placeholder canvas

विश्व कप 2011 के बाद धोनी बदल गया..संन्यास के सालों बाद युवराज सिंह ने MS DHONI पर किया बड़ा खुलासा!

पार्टी हो या फिर खेल का मैदान, एक वक्त था जब महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को हमेसा एक साथ देखा जाता था. दोनों की दोस्ती इतनी पक्की थी कि लोग उसकी मिसालें दिया करते थे. युवराज सिंह और धोनी ने मिलकर भारत को 2007 का टी-20 विश्व कप और 2011 का एकदिवसीय विश्व कप जीताया था.

इसके बाद धोनी ने 2015 और 2019 का विश्व कप खेला, लेकिन युवराज सिंह को टीम से बाहर कर दिया गया. अब युवराज सिंह ने अपने बाहर होने और धोनी के साथ अपने रिश्ते पर एक बयान दिया है.

2011 विश्व कप के बाद बदल गए धोनी

एक साक्षात्कार के दौरान सिक्सर किंग युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बोलते हुए कहा कि,

‘2011 विश्व कप तक, एमएस को मुझ पर बहुत भरोसा था और वह मुझसे कहते थे कि मैं उनका मेन खिलाड़ी हूं. लेकिन बीमारी से वापस आने के बाद मेरा खेल बदल गया और बहुत सारे बदलाव हुए थे. इसलिए जहां तक ​​2015 वर्ल्ड कप का सवाल है, आप वास्तव में कुछ भी निश्चित नहीं कर सकते. यह एक बहुत ही निजी कॉल है. तो मैं समझ गया कि एक कप्तान के रूप में कभी-कभी आप हर बात को सही नहीं ठहरा सकते, क्योंकि दिन के अंत में आपको यह देखना होता है कि देश कैसा प्रदर्शन करता है.’

धोनी ने दिखाई सही तस्वीर

जहां एक तरफ चयनकर्ता युवराज सिंह के नाम पर विचार तक नही कर रहे थे, वहीं युवराज सिंह को अभी भी टीम में वापसी की उम्‍मीद थी. इस वक्त में धोनी ने युवराज सिंह से बात की और बताया कि चयनकर्ता आपके बारे में नही सोच रहे हैं. युवराज ने अपने साक्षात्कार में आगे बोलते हुए कहा कि,

‘धोनी ही थे जिन्होंने मुझे 2019 विश्व कप के बारे में सही तस्वीर दिखाई कि चयनकर्ता आपकी ओर नहीं देख रहे हैं. धोनी ने मुझे अंदर की बात बताई. धोनी ने उतना किया जितना वह कर सकता था.’

आप से बता दें कि 2011 विश्व कप के बाद युवराज सिंह को कैंसर जैसी बीमारी हो गई थी, जिसके बाद उनका करियर पूरी तरह बदल गया था.

ALSO READ: रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम भारत की सरजमी पर जीतेगी विश्व कप 2023 की ट्रॉफी