Placeholder canvas

रवि शास्त्री ने बताया चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में कौन और क्यों है आईपीएल की सबसे सफल टीम

चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2008 से लेकर साल 2023 तक महेंद्र सिंह धोनी को अपना कप्तान बनाए रखा है. हालांकि पिछले सीजन में जडेजा को कप्तान सौंपी गई थी लेकिन उनके नेतृत्व में टीम सफल नही रही थी. इस वजह वापस धोनी को कमान सौंप दी गई है. इन 15 सालों में महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके को चार बार चैंपियन भी बनाया है. अब पूर्व दिग्गज क्रिकेट रवि शास्त्री ने धोनी की सफलता का राज बताया है. आइए पढ़ते हैं रवि शास्त्री ने धोनी पर क्या बोला है.

महेंद्र सिंह धोनी टीम काॅम्बिनेशन बनाने में माहिर~ रवि शास्त्री

रवि शास्त्री के मुताबिक एम एस धोनी टीम का कॉम्बिनेशन इतना शानदार तरीके से बनाते हैं कि ये काफी खतरनाक लगने लगती है. शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा है कि,

‘महेंद्र सिंह धोनी कॉम्बिनेशन बनाने में माहिर हैं. वो उस खिलाड़ी के साथ बने रहे जिसका परफॉर्मेंस शायद 2022 में अच्छा नहीं था लेकिन उसको कॉन्फिडेंस दिया. वो आगे के बारे में सोचते हैं. उन्होंने कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा किया है.’

अंतिम चार में जाकर और खतरनाक हो जाती है चेन्नई

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि,

‘जब आप सीएसके टीम को देखते हैं तो उनका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है और जब ये टीम अंतिम-4 में पहुंच जाती है तो फिर काफी खतरनाक हो जाती है. अभी दो मैच चेन्नई में हैं और ये टीम काफी दूर तक जा सकती है. सीएसके पहले ही काफी सेटल टीम बन गई है. अगर कोई इंजरी ना हुई तो ज्यादा छेड़छाड़ टीम से नहीं होगा.’

कैसा रहा चेन्नई का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में दूसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की की और उसके बाद गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.

अब आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला फाइनल में भी गुजरात टाइटंस के साथ होना था, लेकिन बारिश की वजह से अब तक मैच शुरू नहीं हो सका है.

ALSO READ: IPL 2023 FINAL, GT vs MI: बारिश की वजह से रद्द हो सकता है आईपीएल 2023 का फाइनल, ऐसा हुआ तो बिना खेले ही ये टीम बन जायेगी विजेता