RASHID KHAN POST MATCH GT

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Ahmedabad) में आज आईपीएल (IPL 2023) का आगाज हुआ. पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने थी. मैच में टाॅस को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 178 रन का स्कोर लगाया था. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले राशिद खान को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

राशिद खान ने बताया क्या थी रणनीति

मैन ऑफ द मैच राशिद खान ने कहा कि,

‘इस महत्वपूर्ण मैन ऑफ द मैच को पाकर बहुत खुशी हुई. बाकी प्रतियोगिता के लिए मुझे बहुत ऊर्जा देगा. मैं तीनों प्रारूपों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं और अभ्यास सत्र में यह सब देता हूं. बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने की योजना कठिन है, लेकिन विचार इसे चुस्त रखने का था और मैं अपने दिमाग में जानता था कि अगर मैं इसे सरल रखता हूं.’

हार्दिक पंड्या को इसका श्रेय देते हुए राशिद खान ने कहा कि

‘आज दो विकेट हासिल किता तो हम खेल में वापस आए. मुझे पता था कि अगर मैंने इसे सरल रखा तो हमें परिणाम मिलेंगे. (बल्लेबाजी में सुधार पर) यह सब उस समय के लिए धन्यवाद है, जो हम नेट्स में बिताते हैं, और कोचिंग स्टाफ और कप्तान हार्दिक द्वारा मुझ पर दिया गया विश्वास है. मैं काफी बल्लेबाजी कर रहा हूं और परिणाम देखने को हैं.’

गुजरात की जीत में राशिद का कमाल

179 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही. जहां एक तरफ ऋद्धिमान साहा ने 16 गेंदो में 25 रनों की पारी खेली तो दूसरी तरफ शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 रनों की पारी खेली. शुभमन ने 36 गेंदो में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रन बनाए.

मैच के बीच में विजय शंकर ने 27 रनों की पारी खेली, जिससे मैच गुजरात टाइटंस के तरफ मुड़ा. और अंत में राशिद खान ने लगातार गेंदो में छक्का और चौका जोड़कर गुजरात का मैच जीता दिया.

ALSO READ: गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने खोया आपा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार