Placeholder canvas

19 शतक, 3 दोहरा शतक और 35 अर्द्धशतक लगाने वाला ये खिलाड़ी होगा WTC FINAL बाद टीम इंडिया का नया कप्तान? राहुल द्रविड़ ने कही ये बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC FINAL) मुकाबला शुरू हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जहां इस बड़े मुकाबले से पहले दोनों ही देशों की टीमें लगातार प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रही हैं। तो वहीं इस बीच टीम इंडिया (TEAM INDIA) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ा बयान दिया है और साथ ही इस बात से भी पर्दा उठाया है कि इस सीरीज (WTC FINAL) के दौरान कौन सा खिलाड़ी खतरनाक साबित होने वाला है।

बड़े टूर्नामेंट से पहले हेड कोच का बयान

राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC FINAL) मुकाबले से पहले ही पड़ा बयान दिया है और साथ ही उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है जो फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए बड़ी भूमिका निभाने का काम करेगा दवे ने बयान देते हुए कहा है कि

‘अजिंक्य रहाणे के आने से टीम में अनुभव का इजाफा हुआ है. वह विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करता रहा है और यहां तक कि इंग्लैंड में भी उसने कुछ शानदार पारियां खेली हैं. उसकी अगुवाई में टीम ने कुछ अच्छी सफलताएं हासिल की हैं. मैं नहीं चाहता कि वह इसे एकमात्र अवसर के रूप में देखे.’

तो ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान?

वहीं राहुल द्रविड़ ने टीम के एक्स फैक्टर पर भी बात कही और इस खिलाड़ी पर बयान देते हुए कहा कि,

‘हमारी पुजारा के साथ कप्तानी और निश्चित तौर पर बल्लेबाजी को लेकर बात हुई. उसने ससेक्स की कप्तानी भी की और इसलिए उसे काउंटी में खेलने वाले गेंदबाजों की रणनीति की अच्छी समझ है. इसलिए हमने उसके साथ इस बारे में बातचीत की और देखते हैं कि उसकी सलाह पर हम कैसे अमल कर पाते हैं.’

2 साल की कड़ी मेहनत का चरम है

राहुल द्रविड़ ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘नहीं हम पर किसी तरह का दबाव नहीं है. मेरे कहने का मतलब है कि आईसीसी ट्रॉफी जीतने का प्रयास करने का हम किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं. निश्चित तौर पर ट्रॉफी जीतना अच्छा होगा. आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम होना निश्चित तौर पर अच्छा होगा, लेकिन इस संदर्भ में आपको यह भी देखना होगा कि यह दो साल की कड़ी मेहनत का चरम है.’

कई सफलताएं हासिल करने के बाद ही आप यहां तक पहुंचते हैं. इसलिए हमारे पास कई सकारात्मक पहलू हैं. ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतना, इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराना, हर जगह कड़ी प्रतिस्पर्धा करना जो इस टीम के पास है.’ द्रविड़ ने कहा,‘यह चीजें केवल इसलिए नहीं बदल जाएंगी कि आपने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. यह वास्तव में बड़ी तस्वीर है.’

Read More : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, फ्री में देख सकते हैं फाइनल मुकाबला