Placeholder canvas

भारतीय टीम से हुआ नजरअंदाज तो करियर के शुरुआत में ही इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, अब इस देश के अंतरराष्ट्रीय टीम से खेलते आएगा नजर

अपने देश के लिए खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत कम ऐसे प्लेयर्स होते हैं, जिन्हें मौका मिल पाता है। जब इन खिलाड़ियों को टीम में खेलने का चांस नहीं मिलता है, तो वह दूसरे देशों की टीम में खेलने का फैसला लेते हैं। वैसे तो कई सारे बड़े-बड़े देशों के खिलाड़ी मोईन अली, आदिल रशीद और बेन स्टोक्स इसका उदाहरण हैं, लेकिन इस बीच एक और ऐसा खिलाड़ी है। जिसका जन्म तो भारत में हुआ था, लेकिन अब वह भारत के लिए नहीं बल्कि केन्या टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे तो कौन है वो खिलाड़ी चलिए बताते हैं।

इस देश के लिए खेलेगा ये खिलाड़ी

अफ्रीकी सर्किट क्रिकेट में खेलने वाले भारत में जन्मे क्रिकेटर पुष्कर शर्मा को केन्याई नेशनल क्रिकेट टीम में पहली बार में ही शामिल कर लिया गया है। इससे पहले नवंबर 2022 में पुष्कर ने केन्या के लिए रबाडा में आयोजित आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका ‘ए’ क्वालीफायर में डेब्यू किया था।

पुष्कर शर्मा ने दिया यह बड़ा बयान

केन्या राष्ट्रीय टीम में अपने चयन पर पुष्कर शर्मा ने बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि

‘मैं अपनी क्रिकेट यात्रा को बढ़ावा देने के लिए इंडियाफर्स्ट लाइफ के निरंतर समर्थन की सराहना करता हूं. उनके वित्तीय समर्थन के बिना, मैं अपने करियर में इतनी दूर तक नहीं पहुंच पाता.’

‘इंडियाफर्स्ट लाइफ ने जब मैं अपने पिता की लाइलाज बीमारी से जूझ रहा था. तब हर सुख-दु:ख में मेरा साथ दिया. एक ऐसे संगठन द्वारा समर्थित होना मेरे लिए गर्व की बात है जो हमेशा अपने मूल्यों पर खरा उतरता है.’

Read More : ‘तुरंत क्रिकेट से संन्यास लें ये 4 प्लेयर्स’, ईशान किशन की तूफानी पारी के बाद BCCI पर बढ़ा दबाव

विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर

पुष्कर शर्मा विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले साल NCPA सुपर डिवीजन लीग में 14 पारियों में 841 रन बनाए थे। इसके अलावा हाल ही में संपन्न हुई दफाबेट अफ्रीका क्रिकेट प्रीमियर लीग में चैंपियनशिप जीतने वाली नाकुरु लेपर्डस टीम का हिस्सा रहे पुष्कर ने 115 की स्ट्राइक रेट के साथ 228 रन बनाए।

जिसमें 7 से कम की इकॉनमी से 5 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं उन्होंने 21 दिसंबर 2022 को मोम्बासा में थिका हिप्पोस के खिलाफ फिनम मैच में 3 विकेट लिए थे।

Read More : IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन में इन 5 प्लेयर्स पर हो सकती है पैसों की बारिश