Placeholder canvas

इरफान पठान को इस भारतीय खिलाड़ी में दिखती है सचिन तेंदुलकर की झलक, कहा अगर मौका मिला तो भारत के लिए बनेगा मैच विनर

बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के पहले टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है। उस भारतीय खिलाड़ी का नाम पृथ्वी शॉ है। जो इस बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन उन्हें अंतराल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है यही कारण है कि कई पूर्व खिलाड़ी उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

पृथ्वी शॉ को शामिल करने की उठी मांग

पृथ्वी शॉ की भारतीय टीम में मांग करते हुए पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ के साथ नाइंसाफी होने पर कहा,

‘अगर आप पृथ्वी शॉ को खिलाते हैं, तो फिर उन्हें लगातार मौका दीजिए। आप सिर्फ उन्हें एक मैच नहीं दे सकते हैं, खासकर जब सीरीज का निर्णायक मैच हो।’

इरफान पठान ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ को सलाह दी और कहा,

‘आपको एक बात पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है, जैसे ईशान किशन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं बल्कि विकेटकीपर के तौर पर भी खेल रहे थे। उसी प्रकार पृथ्वी शॉ को भी एक ओपनर के तौर भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया में हालांकि जब भी पृथ्वी शॉ खेलेंगे तो शुभमन गिल के साथ उनकी जोड़ी काफी शानदार होगी, क्योंकि शुभमन गिल एक प्योर ओपनर हैं।

ALSO READ:भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा घातक खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने विश्व कप में दिया मौका तो लगा सकता है रनों का अंबार

घरेलू क्रिकेट में मचा रहे धमाल

वही आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ इस समय बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक ठोकते हुए 383 गेंदों पर 379 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उनके इस प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

पृथ्वी शॉ ने सिर्फ घरेलू क्रिकेट में ही धमाल नहीं मचाया है बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

उन्होंने अपने पहले ही डेब्यू मैच में शतक लगाया था। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए। उनके एक बार टेस्ट में वापसी का इंतज़ार हैं।

ALSO READ: “वो ऑस्ट्रेलिया पर अकेले ही भारी पड़ सकता है” रवि शास्त्री ने कहा इस खिलाड़ी को मिले टेस्ट में डेब्यू का मौका, बनेगा मैच विनर