Placeholder canvas

मोहम्मद आमिर ने भारतीय टीम को बताया आईसीसी विश्व कप 2023 का दावेदार, कहा- इंडिया के खिलाफ जीतना है तो…

पिछले कुछ विश्व कप से यह देखने को मिल रहा है कि होम टीम टूर्नामेंट में बीस रह रही है. 2011 में जब एशिया में विश्व कप खेला गया था तब चार में से तीन एशियाई टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी. इस बार भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं. इस बीच एक पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत को फेवरेट बता रहा है.

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताया भारत को फेवरेट

इस लेख में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की बात हो रही है. मोहम्मद आमिर ने वर्ल्ड कप के लिए किसी और देश को नहीं बल्कि भारत को चुना है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,

‘भारत वर्ल्ड कप जीतने की फेवरेट टीम है. क्योंकि विश्व कप उनके घर पर हो रहा है. जो भी टीम यहां भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी. उन्हें अपना 110 परसेंट देना होगा. भारत अपने घर पर खतरनाक साबित हो सकती है. भारत में जीतना किसी टीम के लिए आसान नहीं होगा.’

रोहित शर्मा की टीम जीतेगी विश्व कप

मोहम्मद आमिर ने आगे कहा,

‘जब कोई टीम ऑस्ट्रेलिया जाती है तो वहां उन्हें स्ट्रगल करना पड़ता है. इसी तरह जो टीम भारत जाती है. उन्हें वहां परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मैं फिर से कहूंगा कि रोहित शर्मा की टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए सबसे पसंदीदा है.’

आप से बता दें कि पाकिस्तान की टीम मैनेजमेंट और मोहम्मद आमिर से काफी दिनों से अनबन चल रही थी जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

ALSO READ: जडेजा के टीम से जुड़ते ही अफगानिस्तान ने मचाया कहर, श्रीलंका को अभ्यास मैच में 6 विकेट से दी करारी शिकस्त