Placeholder canvas

PAK vs AFG: पाकिस्तान को शर्मनाक तरह से हराने के बाद गरजे मोहम्मद नबी, कहा “अगले मैच में तो…..

मोहम्मद नबी: शुक्रवार को यूएई के शारजाह स्टेडियम (UAE Sharjah Stadium) में पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच टी20 का पहला मुकाबला खेला गया, जिसे अफगानिस्तान ने जीतकर पहली बार पाकिस्तान को टी20 इंटरनेशनल में शिकस्त दी है। अफगानिस्तान (Afghanistan) की जीत के बाद टीम के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) और मोहम्मद नबी (Mohmmad Nabi) काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने जीत के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है, किसने क्या कहा है चलिए जानते हैं।

जीत की लय को रखना चाहते हैं बरकरार

पाकिस्तान को पहली बार T20 इंटरनेशनल में करारी शिकस्त देने के बाद टीम के कप्तान काफी खुश दिखाई दिए। जीत के बाद मोहम्मद नबी ने कहा कि,

“जीत की लय बरकरार रहने की उम्मीद है। अफगानिस्तान का रंग पहनना और टीम को जीत दिलाना एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। पिच के मामले में हमें विकेट के बारे में कभी पता नहीं चलता, क्योंकि यह अलग तरह से दिखता, लेकिन हमारी मानसिकता यह थी कि जाकर देखें कि यह कैसा खेल रहा है और उसी के अनुसार काम करें।”

हमारे पास तैयार होगी पूरी टीम

कप्तान मोहम्मद नबी ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

” सुधार के क्षेत्र में हमें शीर्ष क्रम को बेहतर बनाने की जरूरत है। हमें न केवल इस श्रृंखला के लिए बल्कि विश्व कप में भी सुधार करने की जरूरत है। अब से हमें दिन प्रतिदिन और खेल-दर-खेल प्रयास करने की जरूरत है, साल के अंत तक जब हम विश्व कप के लिए जाएंगे, तो हमारे पास पूरी तरह से तैयार टीम होगी।”

कभी-कभी शतक के बराबर लगता है 38 रन

मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मोहम्मद नबी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि,

सभी को बधाई। इन हालात में चेज करना मुश्किल है। एक बल्लेबाजी समूह के रूप में मेरी योजना बल्लेबाजी करने और जिम्मेदारी लेने की थी। ज्यादातर खिलाड़ी बड़ी लीग में खेल रहे हैं। कुछ लोग पीएसएल से आए थे। हम सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे। ”

“कभी-कभी 38 का स्कोर ऐसी स्थितियों में 100 के बराबर होता है। नबी ने इस मैच में 2 विकेट चटकाए और नाबाद 38 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। “

ALSO READ: क्या भारत भुगत रहा राहुल द्रविड़ की गलती की सजा? दिग्गज भारतीय गेंदबाज ने कहा EGO की वजह से नहीं लेना चाहते सलाह