Placeholder canvas

Asia Cup 2023 में इस अनजान टीम की हुई एंट्री, भारत और पाकिस्तान दोनों से ही भिड़ेगी ये टीम

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन सितंबर महीने में पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन होता है, तो वह टीम इंडिया को किसी हाल में वहां नहीं भेजेंगे.

इस वक्त देखा जाए तो इस टूर्नामेंट में एक अनजान टीम शामिल हो चुकी है, जिनके भारत और पाकिस्तान के साथ मुकाबले होने वाले हैं.

इस टीम ने मारी बाजी

हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वह नेपाल की क्रिकेट टीम है, जिसने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए क्वालीफाई करते हुए इतिहास रच दिया है.

एशिया कप का आयोजन साल 1984 से हो रहा है और इस बार इसका 16वां संस्करण खेला जाना है. पांच टीमों ने एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और नेपाल इसमें छठी टीम है.

इन टीमों ने किया क्वालीफाई

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में जगह बनाने से पहले नेपाल की टीम ने यूएई को हराकर यह मुकाम हासिल किया है. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में लीग स्टेज, सुपर 4 और फाइनल मिलाकर कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं.

हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है. फिलहाल भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं.

ALSO READ: नवीन उल हक का हाथ झटकना नहीं बल्कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद की ये थी असली वजह