ASIA CUP 2023 PAKISTAN

एशिया कप 2023 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी करेंगी। उम्मीद है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने में कामयाब होगी और वनडे विश्व कप की तैयारियों को मजबूती देगी।

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस बीच एक और टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है।

यूएई को हराकर नेपाल ने बनाई ग्रुप में जगह

बता दें कि नेपाल की टीम की घोषणा कर दी गई है। ये टीम पहली बार एशिया कप में खेलती हुई नज़र आएगी। इस टीम को भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल किया गया है। नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस टूर्नामेंट के 16वें संस्करण के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

इस टीम ने एसीसी पुरुषों के प्रीमियर कप के फाइनल में यूएई को हराकर एशिया कप 2023 में अपनी जगह बनाई है। पिछली बार यूएई को इस टूर्नामेंट में खेलते देखा गया था।

एशिया कप के लिए तीन देशों की टीम

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, आरिफ शेख, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम।

पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आघा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह, शाहीन अफरीदी।

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान Vs नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर

सुपर-4

6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर

9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो

10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो

12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो

14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो

15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो

17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो

ALSO READ: हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को पछाड़कर ये खिलाड़ी बनेगा Team India का अगला वनडे कप्तान

Published on August 14, 2023 5:39 pm