Placeholder canvas

‘उसे तुरंत प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करो’, इस दिग्गज ने टीम इंडिया के कोच और कप्तान पर खड़ा कर दिया सवाल, कह दी चुभने वाली बात

लंदन के द क्रिकेट ओवल ग्राउंड में बुधवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कई सारी मुश्किलें खड़ी हो रही है।

जिसमें से सबसे बड़ी मुश्किल टीम का सिलेक्शन है। टीम के सिलेक्शन को लेकर के कई सारे दिग्गज खिलाड़ी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर एक्सपर्ट नासिर हुसैन ने भी इससे पहले इस पर अपनी प्रतिक्रिया रखी है।

इस खिलाड़ी को ड्राप करने की दी सलाह

बता दें कि नासिर हुसैन ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर अपनी राय रखी है और आईसीसी रिव्यु पर कहा है कि,

‘मुझे लगता है कि जैसा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया कि वे किसी भी परिस्थिति में जीत सकते हैं. अगर मौसम अच्छा है और अगर द ओवल में सूरज चमकता है, तो यह टीम के संतुलन में मदद करता है क्योंकि दो स्पिनरों, दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं और (शार्दुल) ठाकुर आपके तीसरे तेज गेंदबाज होंगे.’

टीम इंडिया के लिए उगला जहर

नासिर हुसैन यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘यदि आप पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) को देखते हैं तो मुझे लगता है कि भारत ने परिस्थितियों को गलत पढ़ा. पांचों दिन फ्लड लाइट जली हुईं थी और आसमान में बादल छाए हुए थे, काफी अधिक ठंड थी. न्यूजीलैंड ने किसी टॉप स्पिनर को नहीं खिलाया और मुझे लगता है कि स्विंग और सीम गेंदबाजों ने दबदबा बनाया. भारत ने द ओवल में कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है. उन्होंने पिछली बार इंग्लैंड को यहां हराया था.’

अश्विन और जडेजा का किया चुनाव

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और जडेजा अश्विन पर भी अपनी राय रखी जिसमें उन्होंने कहा कि,

‘जडेजा ने पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ वहां अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने एक छोर से कसी हुई गेंदबाजी की थी, लेकिन अगर बारिश हो रही है और नमी है तथा लाइटें जली हुई हैं, पिच पर घास है तो उन्हें टीम का संतुलन बदलना होगा जो उन्होंने पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में नहीं किया था.’

Read More : IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे देखने के लिए नहीं देने होंगे पैसे, जानिए, कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव