Placeholder canvas

“मेरे कैरियर का आखिरी दौर है, शरीर साथ नही दे रहा है” संन्यास पर खुलकर बोले महेंद्र सिंह धोनी, बताया कब करेंगे अधिकारिक घोषणा

29 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेले गए इस मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए।

हालांकि बारिश की वजह से बाधित मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने आखिरी गेंद पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

रिटायरमेंट की अटकलों पर लगाया ब्रेक

चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर के खुलकर बात की है। धोनी ने साफ तौर पर कहा है कि-

“मैं दर्शकों के प्यार को देखने के लिए और उन्हें तोहफा देने के लिए अगले सीजन में एक बार फिर से मैदान में खेलने के लिए उतरूंगा।”

संन्यास लेने का सर्वश्रेष्ठ समय है

गुजरात को करारी शिकस्त देने के बाद धोनी से जब मैदान में पूछा गया कि क्या यह आपका आखिरी सीजन हो सकता है, तो उन्होंने बेबाकी से अपना जवाब दिया और कहा कि,

‘अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिए संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है. मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं, लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सीजन और खेलना कठिन है. शरीर को साथ देना होगा. चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सीजन और खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिए.’

यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है. यहीं से शुरूआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था. ऐसा चेन्नई में भी हुआ था, लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा.’

ALSO READ: आईपीएल 2023 हारने के बाद भी शुभमन गिल पर हुई पैसों की बरसात, मैच के बाद खिलाड़ी ने इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का पूरा श्रेय