Placeholder canvas

मोहम्मद कैफ ने कहा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, तीनो फ़ॉर्मेट में खेलेगा ये खिलाड़ी

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध हो सकते हैं। रोहित शर्मा के आने से शुभमन गिल को बाहर जाना पड़ सकता है। इस मुद्दे को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर अपनी अपनी राय व्यक्त की। इसी क्रम में हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी राय व्यक्त की।

मोहम्मद कैफ हुए शुभमन गिल के फैन

मोहम्मद कैफ ने कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा,

‘शुभमन गिल के पास अभी फॉर्म है, अगर मैं शुभमन गिल होता इस समय तो मैं यह नहीं सोचता कि मेरा चयन होगा या नहीं, मैंने बस अपना काम कर दिया है। उसे ऑल- फॉर्मेट खिलाड़ी बनने से कोई रोक नहीं सकता है। शुभमन के पास टेकनीक है, उन्होंने लगातार रन बनाए और वह रन के लिए भूखा है।’

उन्होंने शुभमन गिल के बीते प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा,

‘वह आईपीएल में रन बना चुका है, गुजरात टाइटन्स की ओर से खिताब जीत चुका है, टेस्ट और वनडे शतक ठोक चुका है। 2022 उसके लिए शानदार रहा है। आप ऐसे बल्लेबाज को ज्यादा समय तक रोक नहीं सकते हैं, चाहे इसके लिए आपको केएल राहुल या श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करना पड़े, उसके लिए जगह बनाई जाएगी।’

ALSO READ: PAK vs ENG: बाबर आजम हुए नाराज, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरने से कर दिया इंकार

शुभमन गिल को जाना पड़ सकता है दूसरे टेस्ट से बाहर

आपको बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से शिकस्त दी थी। इस मैच में शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 110 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी से काफी प्रभावित को किया था।

लेकिन आब दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि उन्हें पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह मिली थी। जो अब दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। जिसके कारण वह टीम की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठ पाएंगे।

ALSO READ: ‘मैं अभी दो-तीन साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं’, नीलामी से पहले 40 साल के इस खिलाड़ी ने धोनी से भी ज्यादा खेलने का किया दावा