INDIAN PREMIER LEAGUE 2024, MI vs GT: रविवार के दिन डबल मुकाबले में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाईटन के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी तो वही गुजरात के तरफ से नेहरा के मास्टर माइंड के आगे ज्यादा चल नही सकी और मुकाबले में जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी कर गुजरात टाईटन्स ने 168 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुंबई इंडियंस 162 रन बना सकी. इस जीत के साथ मैच में कई स्टेट्स बने और रिकॉर्ड भी टूटे. अओये देखे आज के मैच के अहम् स्टेटस .

आईपीएल में एमआई बनाम सर्वाधिक विकेट

33 – ड्वेन ब्रावो

33 – मोहित शर्मा

26- रविचंद्रन अश्विन

25- युजवेंद्र चहल

25-पीयूष चावला

25-अमित मिश्रा

गेंदें: 97

स्वीकृत रन: 132

विकेट: 14

औसत: 9.42

एसआर: 6.93

ईआर: 8.16

बिंदु: 34

एमआई का रन-चेज़

ओवर 1-12: 107/2 (ईआर: 8.91)

ओवर 13-20: 55/7 (ईआर: 6.875)

IPL में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 20 – जसप्रीत बुमराह
  • 19 – लसिथ मलिंगा
  • 19 – युजवेंद्र चहल
  • 17 – अमित मिश्रा
  • 16 – ड्वेन ब्रावो
  • 16 – उमेश यादव
  • 16 – राशिद खान

MI के लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • 195 – लसिथ मलिंगा
  • 151- जसप्रीत बुमराह
  • 147 – हरभजन सिंह
  • 79 – कीरोन पोलार्ड
  • 71 – मिचेल मैक्लेघन
  • 51- क्रुणाल पांड्या

मोहित शर्मा 2023 से आईपीएल में डेथ ओवरों (17-20) में

गेंदें: 97

स्वीकृत रन: 132

विकेट: 14

औसत: 9.42

एसआर: 6.93

ER: 8.16

डॉट : 34

आईपीएल 2023 में पावरप्ले में जीटी गेंदबाज

मोहम्मद शमी: 19.41 पर 17 विकेट, एसआर: 15.53, ईआर: 7.5

अन्य: 63.87 पर 8 विकेट, एसआर: 42, ईआर: 9.12

पिछले सीज़न में किसी अन्य गेंदबाज ने पावरप्ले में 10 से अधिक विकेट हासिल नहीं किए।

ALSO READ:Pat Cummins: आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद टूट गया कप्तान पैट कमिंस का दिल, सरेआम इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

Published on March 25, 2024 1:26 am