Placeholder canvas

IND vs BAN: विराट कोहली और केएल राहुल नहीं इस भारतीय खिलाड़ी से भय में है पूरी बांग्लादेश टीम, उपकप्तान लिटन दास ने किया खुलासा

आज भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला गया. बांग्लादेश ने अपने दूसरे पारी में जाकिर हसन और लिटन दास के अर्द्धशतक की मदद से 231 रन का स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश ने भारत को दूसरे पारी में 144 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में समाचार लिखे जाने तक भारत का स्कोर 45 रन पर 4 विकेट था. मैच के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने बताया कि वह मैच में आगे हैं लेकिन उनको इस भारतीय बल्लेबाज से डर है.

चौथी पारी में बल्लेबाजी करना होगा मुश्किल

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में लिटन दास के हवाले से कहा गया,

“अगर रविवार को जल्‍द एक या दो विकेट निकाल लेते हैं, तो हम कल यह मैच जीत सकते हैं. हमारा लक्ष्‍य केवल सकारात्‍मक रहना है. नंबर-1 या 2 की टीम को टेस्‍ट मैच हराने से ज्‍यादा अच्‍छा कुछ भी नहीं हो सकता है. यह हमारी सबसे बड़ी अचीवमेंट होगी. हमें हमेशा से ही यह पता था कि मीरपुर में चौथी पारी में बल्‍लेबाजी करना कितना मुश्किल होता है.”

ऋषभ पंत से डर रहा है बांग्लादेश

लिटन दास ने बात करते हुए आगे कहा की,

‘हमें पता था कि उन्‍हें 200 या 220 रन का लक्ष्‍य देना होगा. जो लक्ष्‍य हमनें सच में उन्‍हें दिया है उसे बचाना काफी मुश्किल है. अगर हम कल एक या दो विकेट और ले लेते हैं तो भारत दबाव में आ जाएगा. मुझे लगता है कि यह लक्ष्‍य जीत के लिए काफी है. अगर ऋषभ पंत ने उसी तरह से बल्‍लेबाजी की जिस तरह से वो अमूमन करता है, तो हमारे लिए मुश्किल हो जाएगा. परिस्थितियां बदल जाएंगी. हम काफी अच्‍छी गेंदबाजी कर रहे हैं और पिच हमारी मदद कर रही है. अब देखतें हैं कल क्‍या होता है.’

ALSO READ: आईपीएल 2023 नीलामी में पंजाब किंग्स से जुड़ने के बाद पूरी रात सो नहीं सके सैम करन, पहले धोनी की टीम का थे हिस्सा

भारत को जीत के लिए चाहिए 100 रन

145 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर शकीब अल हसन का शिकार बन गए. इसके बाद 6 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा भी पवेलियन लौट गए. पिछले मैच के शतकवीर शुभमन गिल इस मैच में कुछ ख़ास नही कर सके और 35 गेंदो में 7 रन बनाकर आउट हो गए.

दूसरे पारी में भी विराट कोहली का फाॅर्म खराब ही रहा और वह सिर्फ 1 रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज के शिकार बन गए. अक्षर पटेल अभी भी 26 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

ALSO READ: IPL 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की जगह बेन स्टोक्स बनेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान? CSK के सीईओ ने सार्वजनिक की अंदर की बात