Placeholder canvas

IND vs SA: 4 विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव ने कोच लक्ष्मण और कप्तान शिखर धवन को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय

कुलदीप यादवः भारत (INDIA) और साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 अक्टूबर को अरूण जेटली स्टेडियम (ARUN JAITLEY STADIUM) में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए साऊथ अफ्रीका को 99 रनों पर ही ऑलआऊट कर दिया है।

आज का मैच, मैच से ज्यादा हाईलाइट्स जैसा नजर आ रहा था। साउथ अफ्रीका की हालत बुरी करने में सबसे बड़ा हाथ कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) का था, जिन्होने 4 विकेट लेकर मैच ही पूरा बदल दिया। अपनी शानदार गेंदबाजी के बाद कुलदीप का क्या कहना है आइए जानते हैं-

मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं- कुलदीप यादव

भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) को वापस से रिद्दम में देखना हम भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात है। इस पूरे सीरीज के दौरान कुलदीप यादव शानदार नजर आए हैं। आज कुलदीप ने सिर्फ 4.1 ओवर ही गेंदबाजी की इस दौरान कुलदीप ने 18 रन देकर 4 विकेट निकाले।

कुलदीप ने साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की लोवर ऑर्डर को निशाना बनाकर उनकी उम्मीद की खत्म कर दी। कुलदीप यादव के चलते साऊथ अफ्रीका मात्र 99 रनों पर ही ऑलआऊट हो गयी। कुलदीप आज हैट्रिक के काफी करीब थे, लेकिन वह मिस हो गयी। शानदार स्पेल के बाद कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा-

“चार विकेट लेकर खुशी महसूस कर रहा हूं, इतने लंबे समय के बाद चार विकेट लिए हैं। मैं आईपीएल से पहले कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था और तब से मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं हैट्रिक से चूक गया, तेज गेंदबाजी कर सकता था। एंगल बदलना चाहिए था।”

ALSO READ: रमीज रजा ने भारत को लेकर कह दी थी ऐसी बात बर्दाश्त नहीं कर सके रविचंद्रन अश्विन, पलटवार करते हुए दिया करारा जवाब

लय पर काम कर रहा हूं- कुलदीप यादव

आज भारतीय टीम शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आयी है। पहले मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने पावरप्ले में अटैक किया। उसके बाद शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने 27.1 ओवरों पर ही अफ्रीका का खेल खत्म कर दिया। कुलदीप यादव काफी समय से एक लय की तलाश में थे ये लय ही भारतीय टीम में उनकी जगह बनाने नहीं दे रहा था।

इस पूरी सीरीज के दौरान कुलदीप शानदार लय में दिखे हैं। कुलदीप यादव फाइनली वैसे नजर आ रहे हैं जैसे वो पहले हुआ करते थे, कुलदीप ने आगे बात करते हुए कहा-

“मुझे लगता है कि वाशिंगटन ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। विकेट पकड़ में आ रहा था, सीम-अप डिलीवरी करने की कोशिश की, इसे गति के साथ मिलाने की कोशिश की, बल्लेबाजों को सेट करने की कोशिश की। मैं अपनी लय पर काम कर रहा था, मैं अपनी चोट से पहले थोड़ा धीमा था। मैं स्पिन से समझौता नहीं कर रहा हूं, बस अपनी लय पर काम करने की कोशिश कर रहा हूं।”

ALSO READ: क्रिस गेल ने टी20 विश्व कप से पहले की भविष्यवाणी, कहा इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला