Placeholder canvas

Ravindra Jadeja ने बताया जड्डू और Axar Patel में कौन है बेहतर आलराउंडर

 Ravindra Jadeja:भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में जगह बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है, ऐसे में खिलाड़ियों की आपस में तकरार और जगह बनाने की जद्दोजहद मुमकिन है। इसी क्रम में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूजर दावा कर रहा है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अक्षर पटेल (Axar Patel) से खुद को बेहतर बताने वाला पोस्ट लाइक किया है।

रविंद्र जडेजा के एक लाइक ने अक्षर पटेल को साबित किया नापसंद

सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा द्वारा लाइक किए गए एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल है। जिसमें रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), अक्षर पटेल को नापसंद करते हैं, ऐसा दावा फैंस कर रहे हैं। दरअसल, बालाजी नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा,

‘मुझे विश्वास है कि रवींद्र जडेजा ने कभी वह नहीं किया होगा जो अक्षर बल्ले से कर रहे हैं। आराम से अक्षर टी20 में भारत के लिए पहली पसंद नंबर 7 पर बतौर बैटर बन गए हैं। अक्षर में आईपीएल 2022 के बाद से अविश्वसनीय बदलाव आया है।’

Also Read: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को मिला Rishabh Pant की जगह नया विकेटकीपर, ये विश्व विजेता खिलाड़ी लेगा पंत की जगह

जिसके बाद एक अन्य यूजर ने लिखा

‘तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर क्या? अक्षर तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉट नहीं मार सकता। जडेजा में फिनिशिंग क्षमताएं हैं, कृपया भगवान के लिए उस पहलू को समझें। एक मग मत बनो। अगर कोई व्यक्ति है जो करीब आ सकता है वो वाशिंगटन सुंदर है लेकिन उसे अपना खेल साबित करने की जरूरत है। पेस के खिलाफ भी, नंबर 7 पर ज्यादातर बल्लेबाजों को तेज गति का सामना करना पड़ता है।’

इस पोस्ट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अक्षर पटेल से खुदको बेहतर साबित करने वाले ट्वीट को लाइक किया ऐसा एक ट्विटर यूजर ने दावा करते हुए स्क्रीनशॉट शेयर किया है। एक और यूजर ने ट्वीट कर लिखा,

‘मेरे पास शब्द नहीं हैं। भाई बर्नर अकाउंट ही यूजर कर ले अगर ऐसे ट्वीट लाइक करने हैं।’

रविंद्र जडेजा के लिए जगह बनाना आसान!

भारतीय क्रिकेट टीम से जब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंजर्ड होकर बाहर हुए, तो अक्षर पटेल ने उनकी जगह को संभाल लिया। अक्षर पटेल ने ऑल राउंडर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कमी का अहसास नही होने दिया। जिसके बाद अब रविंद्र जडेजा  का वापसी करना मुश्किल बताया जा रहा है, जबकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने, तो रविंद्र जडेजा सात नंबर पर आसानी से वापसी कर सकते हैं।

Also Read: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले मुकेश अंबानी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, अब FREE में देख सकते हैं पूरा IPL, जानिए कैसे