Placeholder canvas

137 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने की विश्व कप 2023 के विजेता की भविष्यवाणी, कहा उन्हें रोकना मुश्किल

आज विश्व विजेता इंग्लैंड बांग्लादेश के सामने था. अपना पिछला मैच हार चुका इंग्लैंड को शुरू में तब झटका लगा जब कप्तान जाॅस बटलर टाॅस हार गए. टाॅस जीतकर शाकिब अल हसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के तरफ से डेविड मलान ने 140 रनो की तेजतर्रार पारी खेली जिससे इंग्लैंड 364 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंच पाया. इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 227 रन पर आलआउट हो गई. हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन क्या बोले, आइए पढ़ते हैं.

क्या बोले शाकिब अल हसन

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि,

‘टॉस जीतना अच्छा रहा, कल रात थोड़ी बारिश हुई थी. तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिली लेकिन हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही. जब आप उन्हें सूंघेंगे, तो वे हमेशा हम पर मजबूती से हमला करेंगे. हमने आखिरी 10 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 350 रन का पीछा करना हमेशा कठिन होगा. हमने अच्छी योजना बनाई थी, लेकिन हम उस पर अमल नहीं कर सके.’

इंग्लैंड को रोकना है मुश्किल

आगे बोलते हुए शाकिब अल हसन ने कहा कि,

‘गेंद अच्छे से स्विंग कर रही थी, सही क्षेत्र में डालने और गति बनाने की जरूरत थी. एक बार जब उन्हें गति मिल गई तो उन्हें रोकना कठिन था. मुझे लगता है कि वे जिस स्थिति में थे, वे 380-390 का स्कोर बना सकते थे, हमने उन्हें अच्छी तरह से रोका. लेकिन मुझे लगता है कि यहां 320 का लक्ष्य हासिल करना अच्छा होता. यह एक लंबा टूर्नामेंट है, चेन्नई में हमारा मुकाबला कठिन होने वाला है, न्यूजीलैंड अच्छा खेल रहा है. हमें आगे बढ़ना होगा, सही चीजें करते रहना होगा और एक समय में एक गेम पर ध्यान देना होगा.’

बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था. उनका अगला मैच न्यूजीलैंड से चेन्नई मे होगा.

ALSO READ: शुभमन गिल के बाहर होते ही राहुल द्रविड़ ने भारत के अगले सचिन तेंदुलकर को दी जगह, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा पारी की शुरुआत!