ISHANT SHARMA AND ZAHEER KHAN

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने जिओ सिनेमा पर एक किस्सा शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि तेज गेंदबाज जहीर खान की मदद से उनका इंटरनेशनल डेब्यू हो पाया था. अगर जाहिर ना होते तो बड़ी मुश्किल हो जाती. इशांत शर्मा ने डेब्यू मैच से रिलेटेड कई किस्से बताए हैं, इस आलेख में पढ़ते हैं.

इशांत शर्मा ने बताया कैसे पहुँचा आयरलैंड

जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए बताया,

‘आयरलैंड के दौरे पर मुझे अकेले जाना था, जो अपने आप में एक बड़ी डील थी, क्योंकि पूरी टीम पहले से ही वहां पहुंच चुकी थी. मैं इंग्लैंड टूर का हिस्सा था, लेकिन वहां पर वनडे सीरीज खेली जा रही थी. ठंडे मौसम की वजह से काफी प्लेयर्स बीमार पड़ गए थे और यहां तक कि फिजियो भी बीमार थे. इसके बाद ही मुझसे आयरलैंड जाने को कहा गया. पहली दिक्कत यह थी कि मुझे एयरपोर्ट जाना था, दूसरी समस्या इमीग्रेशन और तीसरी दिक्कत दिल्ली से इंग्लैंड और फिर वहां से मुझे आयरलैंड जाना था. मैंने कभी भी अकेले यात्रा नहीं की थी.’

फ्लाइट से समान चोरी हो गया था

इशांत शर्मा ने आगे कहा,

‘मैं मैच को लेकर काफी ज्यादा नर्वस था. किसी तरह से मैं आयरलैंड पहुंच गया. हालांकि, वहां पहुंचने के बाद मुझे पता लगा कि मेरा किटबैग गायब था. मैंने ट्रेन में सामान चोरी होते सुना था, लेकिन यह नहीं पता था कि ऐसा फ्लाइट में भी होता है. उस रात में उन्हीं कपड़ों में सोया, जो मैंने यात्रा के दौरान पहन रखे थे.’

जहीर खान ने दिया था जूते

ईशांत शर्मा ने आगे बताया,

‘राहुल द्रविड़ ने मुझे बताया कि आप कल डेब्यू कर रहे हैं. मैंने उस पर कहा कि मैं नंगे पैर कैसे खेल सकता हूं. यहां तक कि मैंने प्रैक्टिस भी नहीं की थी. मैंने जहीर खान से 11 नंबर के जूते का इंतजाम करने को कहा, ताकि मैं मैच खेल सकूं. उन्होंने मुझे जूते दिए, लेकिन वह मेरे पैर में चुभ रहे थे. हालांकि, इससे मुझे ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ा.’

ALSO READ: Asia Cup 2023: ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को दी बड़ी खुशखबरी, एशिया कप 2023 में दोगुनी होगी भारत की ताकत!

Published on August 15, 2023 11:26 am