Placeholder canvas

IPL 2024 Point Table: दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद पॉइंट टेबल में हुआ बड़ा उल्टफेर, चेन्नई की हार से इन टीमों को हुआ बड़ा फायदा

by RAHUL MISHRA

Delhi Capitals vs CSK, IPL 2024 Point Table: 31 मार्च 2024 को आईपीएल (IPL 2024) में 2 मैच खेले गये, जिसमे पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunriseres Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया, जिसमे गुजरात को जीत हासिल हुई, तो वहीं दूसरे मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 20 रनों से हराकर इस आईपीएल सीजन अपना पहला मैच जीता.

दिल्ली कैपिटल्स की जीत से सबसे ज्यादा फायदा कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हुआ. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने जहां इस मैच को जीतकर पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर पहुंची, वहीं केकेआर (KKR) अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पीछे छोड़कर पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गई है.

CSK को 20 रनों से हराकर Delhi Capitals ने खोला खाता

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अब तक खेले गये अपने दोनों मैचों में हार से निराश थी, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम को हर हाल में जीतना था और दिल्ली कैपिटल्स ने इस काम को बखूबी किया. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर की तूफानी पारी और अंत में कप्तान ऋषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही, लेकिन उसके बाद अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को संभाला, लेकिन दोनों बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे और जीत की जिम्मेदारी अब धोनी के कंधे पर आ गई.

महेंद्र सिंह धोनी ने कल अपने पुराने अंदाज में चौके-छक्के लगाए और मात्र 16 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बना डाले, लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके और अंत में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के सामने 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

KKR को हुआ Delhi Capitals की जीत का फायदा

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में 2 मैचों में 2 जीत के साथ 1.047 नेट रन रेट के चलते पहले पायदान पर पहुंच गई, वहीं सीएसके टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से मिली हार के बाद 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है.

तीसरे पायदान पर राजस्थान रॉयल्स 4 अंक के साथ मौजूद है, जिसका नेट रन रेट 0.800 का है. इसके अलावा शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 4 अंक के साथ और -0.738  नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है.

वहीं नंबर 5 पर हैदराबाद और नंबर 6 पर लखनऊ सुपर जायंटस मौजूद हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर पॉइंट टेबल में उथल पुथल मचाने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) नंबर 7 पर मौजूद है.

यहाँ देखें आईपीएल के 13 मैचों बाद कैसी है सभी टीमों की पॉइंट टेबल में स्थिति

क्रम सं. टीम मैच जीत हार प्वाइंट्स नेट रन रेट
1. कोलकाता नाइट राइडर्स 2 2 0 4 1.047
2. चेन्नई सुपर किंग्स 3 2 0 4 0.976
3. राजस्थान रॉयल्स 2 2 0 4 0.800
4 गुजरात टाइटंस 3 2 1 4 -0.738
5. सनराइजर्स हैदराबाद 3 2 2 2 0.204
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 2 1 1 2 0.025
7. दिल्ली कैपिटल्स 3 1 2 2 -0.016
8. पंजाब किंग्स 3 1 2 2 -0.337
9. आरसीबी 3 1 2 2 -0.711
10. मुंबई इंडियंस 2 0 2 0 -0.925

ALSO READ: GT vs SRH: 9 साल से TEAM INDIA से बाहर चल रहे गेंदबाज ने IPL में मचाया कहर, अपने दम पर पलट दी हार हुई बाजी, नेहरा की टीम को दिलाया जीत

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00