Placeholder canvas

IPL 2023: कप्तान नीतीश राणा से हुई एक बार फिर से बहुत बड़ा गलती, बीसीसीआई ने दोबारा लिया उनपर बड़ा एक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग का 61 वां मुकाबला 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच में खेला गया। दोनों टीमों के बीच में मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ जहां केकेआर ने चेन्नई को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। जहां इस जीत के बाद जाई तरफ केकेआर की जीत जश्न में डूबी हुई थी। वहीं नीतीश राणा को अच्छा खासा भारी जुर्माना लग गया क्या है पूरा माजरा यह बताते हैं।

Read More : SA टी20 लीग में नहीं बिका ये भारतीय खिलाड़ी, भारत की टीमों ने भी नहीं लगाई बोली

केकेआर पर लगा भारी भरकम जुर्माना

चेन्नई के साथ हुए इस मुकाबले के बाद केकेआर की टीम के ऊपर एक मोटा जुर्माना लगा है। दरअसल आईपीएल की तरफ से आधिकारिक तौर पर नीतीश राणा पर 24 लाख रूपए और बाकी सभी खिलाड़ियों पर छह-छह लाख रुपए का जुर्माना लगा है।

स्लो रेट की वजह से लगा जुर्माना

स्लो ओवर रेट खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने गेंदबाजी के दौरान अपने नियमित समय से ज्यादा समय ले लिया। उसको आईपीएल के नियम कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन माना गया है। जिसकी वजह से केकेआर की टीम के ऊपर ही जुर्माना लगा है। बता दें केकेआर की टीम ने सीएसके के खिलाफ समय रहते हुए भी अपना आखिरी ओवर नहीं डाला जिसकी वजह से टीम पर इस तरह का जुर्माना लगा हैं।

Read More : KKR और मुंबई इंडियंस की टीम अगले साल इस विदेशी लीग में खेलती आएगी नजर, CSK की भी है टीम खरीदने पर नजर