IPL 2022: ‘एक बार लय पकड़ लिया फिर हम रुकने वाले नहीं’ मैच से पहले KKR कप्तान श्रेयस का बयान

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer ) ने टीम की लगातार चार हार के बाद टीम के प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर कहा है कि वो टीम पर भरोसा करते हैं। अगर एक बार टीम ने जीत की लय को पकड़ लिया। तब वो नहीं रुकेंगे। श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स लीग के लागतार चार मैच हार चुकी है। जिसके बाद अब टीम को अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलना है।

कप्तान श्रेयस को है अपनी टीम पर भरोसा

गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर जमकर बरसे कप्तान श्रेयस अय्यर, कहा इसकी वजह से मिल रही हार

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  ने लगातार 4 हार के बाद भी अपनी टीम से उम्मीद करना कम नहीं किया है। जिसके बाद अपनी टीम के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा,

“ये जाहिर तौर पर मेरे लिए एक गर्व का क्षण है। मैं ऐसी टीम के लिए कप्तानी कर रहा हूं, जहॉ हम बहुत प्रतिभा और भूख देखते हैं। आईपीएल के शुरुआत में हमने चार मैच में तीन में जीत के साथ अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद चीजें हमारे लिए अच्छी नहीं गई। लेकिन मुझे मेरी टीम के ऊपर भरोसा है’’।

जब आगे आएंगे तब एक अजेय टीम के रुप में

श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नें आगे अपनी बातचीत में टीम के जीत के लिए साकारात्मक रवैया दिखाया औऱ साथ ही टीम के जीत के विषय में बात भी की। श्रेयस अय्यर के कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ने को एक काफी गर्व की बात कही। साथ ही जीत के विषय़ में बात करते हुए कहा कि,

“हम मैदान पर उतरने और जीत के लिए हर बॉक्स टिक कर रहें हैं। ऐसी फ्रैचाइजी की हिस्सा बनना वाकई गर्व की बात है। मुझे वाकई इस बात का गर्व है जिस तरह से हमने क्रिकेट खेला है। ये कुछ ही वक्त की बात है। जब हम आगे बढ़ेंगे तब एक टींम के रुप में अजेय रहेंगे”।

ALSO READ:“डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह तुमसे बेहतर गेंदबाज है” डेल स्टेन ने आलोचक की बंद कर दी बोलती कहा “वो बुमराह….”

KKR के लिए जीत है जरुरी

kkr

कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer ) की टींम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल की शुरुआत गत वर्ष की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर की थी। जिसके बाद टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। लेकिन पिछले चार मैच में लगातार हार के बाद टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में टीम पिछड़ती नजर आई है। 8 मैच में मात्र तीन जीत के साथ 6 अंक पर है। साथ ही प्वाइंट टेबल पर 8वें स्थान पर है। जिसके बाद अब केकआर को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए अपने बचे हुए 6 मैच जीतने होगें। उस दशा में ही केकेआर 18 अंक की सुरक्षा के साथ प्लेफ तक पहुंच सकती है।

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: आईपीएल के 39वें मैच बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, इन 4 टीमों की जगह हुई पक्की, तो खत्म हुआ इन टीमों का सफर

Exit mobile version