Placeholder canvas

IPL 2022 Purple Cap: पर्पल कैप के करीब पहुंचा ये विदेशी गेंदबाज, लेकिन टॉप 3 में भारतीयों का जलवा

आईपीएल 2022 का 32वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बुधवार, 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स केे बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 115 रनों पर ऑलआउट हो गई.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली की टीम ने महज़ 10.3 ओवरों में इस लक्ष्य को 1 विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया और 9 विकेट की रिकॉर्ड जीत दर्ज की. इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में पर्पल कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे आईपीएल 2022 में पर्पल कैप के बदले हुए समीकरणों के बारे में.

कुलदीप यादव को टॉप 5 में हुआ फ़ायदा, अब इस स्थान पर

कुलदीप यादव

दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने विकेट्स के आँकड़े में इज़ाफ़ा किया है और अब वो कुल 13 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी भी राजस्थान के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल बने हुए हैं.

हरियाणा से तअल्लुक़ रखने वाले युज़वेंद्र चहल इस सीज़न में 17 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कोलकाता के खिलाफ़ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक भी अपने खाते में दर्ज कराई थी. फ़िलहल उनके और दूसरे नंबर पर मौजूद कुलदीप यादव के बीच 4 विकेट्स का अंतर है.

चौथे और पांचवें नंबर कायम हैं हसारांगा और आवेश खान

wanindu हसरंगा

इसके अलावा पर्पल कैप की रेस में अब सनराइजर्स हैदराबाद के 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन 12 विकेट के आँकड़े के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस टूर्नामेंट में नटराजन की सर्वश्रेष्ठ उस वक़्त थी जब उन्होंने 1 पारी में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

लिस्ट में चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले युवा श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसारांगा 11 विकेट के साथ क़ायम हैं. इसके अलावा पांचवें नंबर पर मौजूद आवेश खान ने भी टूर्नामेंट में अभी तक कुल 11 विकेट चटकाए हैं.

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा  विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 6 6 24.0 0 176 17 5/40 10.35 7.33 8.4 1 1
(राजस्थान रॉयल्स)
कुलदीप यादव 6 6 23.4 0 186 13 4/35 14.30 7.85 10.9 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
टी नटराजन 6 6 24.0 0 208 12 3/37 17.33 8.66 12.0 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
वनिंदु हसारांगा 7 7 25.0 0 215 11 4/20 19.54 8.60 13.6 1 0
(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आवेश खान 7 7 26.4 0 221 11 4/24 20.09 8.28 14.5 1 0
(लखनऊ सुपर जायंट्स)

ALSO READ:IPL 2022 MIvsCSK: मुंबई इंडियंस के लिए आज आखिरी मौका, रोहित शर्मा अब इन खिलाड़ियों को देंगे मौका, ऐसी होगी प्लेइंग XI