MS DHONI CSK CAPTAIN

IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है और इसकी सबसे बड़ी वजह है खुद इस टीम के कप्तान MS Dhoni। उन्होंने ‘येलो आर्मी’ को 4 बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बनाया है और Dhoni ने बतौर कप्तान IPL के 204 मैचों में 121 मैच जीते हैं। कैप्टन कूल MS Dhoni अब 40 साल के हो चुके हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वो अगले साल IPL 2022 के बाद रिटारमेंट ले सकते हैं। `येलो आर्मी` के फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान के तौर पर आगे जाकर माही को कौन रिप्लेस करेगा। आइए नजर डालते हैं इसके 3 सबसे बड़े दावेदारों पर। 

रवींद्र जडेजा

Ravindra-jadeja
Ravindra-jadeja

MS Dhoni के बाद रवींद्र जडेजा ‘येलो आर्मी’ की कमान संभाल सकते हैं, क्योंकि उनका खेल पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर हुआ है और वो इस टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

जड्डू ने IPL में कुल 200 मैचों में 2386 रन बनाए हैं और 127 विकेट भी हासिल किए हैं। जडेजा अपनी शानदार बैटिंग के साथ-साथ घातक बॉलिंग के लिए भी जाने जाते हैं और फिल्डिंग में उनका कोई जवाब नहीं है। 

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2020 में IPL डेब्यू करते हुए चेन्नई की तरफ से खेले। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाते हुए 204 रन बनाए। लेकिेन 2021 में जिस तरह से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है वह काबिलेतारीफ है। ऋतुराज अब सीएसके के भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने IPL 2021 में 16 मैचों में 636 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की।

ALSO READ: भारतीय टीम के इन 5 क्रिकेटर्स ने लिया था सेलेक्टर्स से पंगा, करियर शुरू होते ही हो गया खत्म

ऋतुराज अभी महज 24 साल के हैं और वह सीएसके के लिए लंबे समय तक कप्तानी कर सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को Dhoni के बाद उनके जैसे लंबे समय तक कप्तानी करने वाले खिलाड़ी की जरूरत है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

ओएन मॉर्गन

ओएन मॉर्गन

ओएन मॉर्गन हाल के दिनों में सबसे ज्यादा बेहतर कप्तानों में से एक हैं और सबसे छोटे प्रारूप के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। अपनी कप्तानी के दम पर ही वह केकेआर को आईपीएल 2021 के फाइनल तक ले गए थे, लेकिन उसके बाद भी कोलकाता की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।

ALSO READ: Virat Kohli ही नहीं इन दिग्गजों के साथ भी हुई नाइंसाफी,बिना कुछ बताए छीन ली गई थी कप्तानी

ऐसे में शायद मेगा ऑक्शन में सीएसके ओएन मॉर्गन को खरीद सकती है, क्योंकि Dhoni के बाद मॉर्गन कप्तानी का एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। मॉर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड की टीम ने 2019 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने आईपीएल के 83 मैचों में 1405 रन बनाए हैं।

Published on December 18, 2021 11:15 am