harbhajan singh injamam ul haq 2

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भारत को 2011 में विश्व विजेता बनाने में उनका अहम योगदान था। अब एक बार फिर टीम इंडिया 12 साल पुराने इतिहास को दोहराने की जद्दोजहद में जुटी है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक ने भारतीय स्पिनर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि भज्जी इस्लाम कुबूल करने चाहते थे।

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह इस वक्त स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते नज़र आ रहे हैं। भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 की पल-पल की अपडेट उन्हें दर्शकों तक पहुंचाते देखा जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें हरभजन सिंह को लेकर बड़ा खुलासा करते देखा जा रहा है।

‘इस्लाम कुबूल करना चाहता था वो…’

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दावा किया है कि हरभजन सिंह  मौलाना तारिक जमील की बातों से काफी प्रभावित थे और उन्होंने इस्लाम कुबूल करने की इच्छा जताई थी।

इंजमाम-उल-हक ने कहा कि,

“हमारे पास एक कमरा था जहाँ नमाज अदा की जाती थीं। मौलाना तारिक जमील शाम को हमसे मिलने आते थे और हमें नमाज़ पढ़ाते थे। कुछ दिनों बाद इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान भी आने लगे, चार अन्य भारतीय क्रिकेटर बैठे और हमें देखते रहे। बाद में हरभजन बोले- मैं इस आदमी से प्रभावित हूं और उनके शब्दों का पालन करना चाहता हूं, उनकी बात मानना चाहता हूं।”

भज्जी ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि इंजमाम-जउल-हक के इस बयान ने क्रिकेट जगत में नया बवाल खड़ा कर दिया है। हर कोई इस घटना का सच जानना चाहता है। इसपर अब पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने खुद सफाई दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को झूठा करार दिया है।

भज्जी ने लिखा कि,

“यह कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है ? मुझे गर्व है की मैं भारतीय हूं और मैं सिख हूं। यह बकवास लोग कुछ भी बकते है”।

ALSO READ: IND vs NZ: आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते हुए रोहित शर्मा ने विराट कोहली से कही ये दिल जीतने वाली बात, देखें वीडियो

Published on November 15, 2023 4:04 pm